Tuesday, December 23, 2008
वेब दुनिया वालो चोरी बन्द भी करो अब
http://halchal.gyandutt.com/2008/02/blog-post_13.html
और ये है वेबदुनिया का लिंक
http://omnamh.mywebdunia.com/2008/10/06/1223277420000.html
कुछ तो शर्म करो। एक के बाद एक मामले! कुछ तो शर्म करो।
Wednesday, December 17, 2008
धन्यवाद रवीश जी
Sunday, November 23, 2008
मधुमेह की वैज्ञानिक रपट मे प्रगति
http://newswing.com/?p=1989
अन्य उपयोगी कडियाँ
http://knol.google.com/k/pankaj-oudhia/type-ii-diabetes-and-medicinal-rice/3nerdtj3s9l79/5#
http://knol.google.com/k/pankaj-oudhia/type-ii-diabetes-and-traditional/3nerdtj3s9l79/7#
Tuesday, November 4, 2008
रतनजोत के बीज खाकर 5 बच्चे मरे
http://www.sindhtoday.net/south-asia/33346.htm
उम्मीद है अब सरकार जागेगी और स्कूलो मे जहरीले रतनजोत को जानबूझकर लगवाने वालो पर कानूनी कार्यवाही करेगी। मौत के सौदागर है ये।
कुछ वर्षो पहले लिखे गये इस चेतावनी भरे लेख मे जतायी गयी आशंकाए अब सही साबित हो रही है।
http://ecoport.org/ep?SearchType=earticleView&earticleId=847&page=-2
Monday, November 3, 2008
अब जान ही ले सब कुछ जहरीले रतनजोत के बारे मे
मै यही सोच रहा हूँ कि काश! ये कुतर्क सैकडो प्रभावित बच्चो की मुसीबत कुछ कम कर पाते। आज यदि हम किसी व्यक्ति को जिम्मेदारी से बचायेंगे तो कल इसी आड पर दूसरे भी वही गल्ती करेंगे। आखिर कब तक हमारा देश इन अधपके दिमागो की योजनाओ का बोझ उठाता रहेगा???
Bare facts about poisonous Jatropha curcas.
http://ecoport.org/ep?SearchType=earticleView&earticleId=877&page=-2
Celebrate Deepawali this year with Karanj oil lamps.
http://ecoport.org/ep?SearchType=earticleView&earticleId=1595&page=-2
Jatropha fever.
http://ecoport.org/ep?SearchType=earticleView&earticleId=879&page=-2
Keep your water sources pure through traditional knowledge about herbs.
http://ecoport.org/ep?SearchType=earticleView&earticleId=952&page=-2
Let’s come forward to save wildlife from poisonous Jatropha.
http://ecoport.org/ep?SearchType=earticleView&earticleId=3099&page=-2
New observations related to Jatropha failure in India.
http://ecoport.org/ep?SearchType=earticleView&earticleId=3097&page=-2
Now Jatropha is showing its (bad) colors in India.
http://ecoport.org/ep?SearchType=earticleView&earticleId=3078&page=-2
One day in Barnawapara wildlife sanctuary region with new experiences
and observations.
http://ecoport.org/ep?SearchType=earticleView&earticleId=3102&page=-2
Planning of FEW, Problems for generations
http://ecoport.org/ep?SearchType=earticleView&earticleId=843&page=-2
Status of Jatropha curcas in year 2022 in India.
http://ecoport.org/ep?SearchType=earticleView&earticleId=3082&page=-2
That is why common people oppose Jatropha plantation.
http://ecoport.org/ep?SearchType=earticleView&earticleId=1868&page=-2
Thats why your Biodiesel Tree is not performing well.
http://ecoport.org/ep?SearchType=earticleView&earticleId=3118&page=-2
Visit to plantations and see Jatropha failure by your own eyes.
http://ecoport.org/ep?SearchType=earticleView&earticleId=3081&page=-2
Who will protect our children from Jatropha poisoning?
http://ecoport.org/ep?SearchType=earticleView&earticleId=847&page=-2
Why Karanj is better than Jatropha?
http://ecoport.org/ep?SearchType=earticleView&earticleId=845&page=-2
Who will buy Ratanjot?
http://ecoport.org/ep?SearchType=reference&ReferenceID=557008
Recommended for wasteland why Jatropha is under planting in fertile
crop fields?
http://ecoport.org/ep?SearchType=reference&ReferenceID=557108
Why there is blind race for foreign plant Jatropha?
http://ecoport.org/ep?SearchType=reference&ReferenceID=557411
Jatropha promoters know very less about this foreign plant.
http://ecoport.org/ep?SearchType=reference&ReferenceID=557412
Why indigenous Karanj is better than exotic Jatropha?
http://ecoport.org/ep?SearchType=reference&ReferenceID=557413
Karanj vs. Jatropha : Indigenous vs. Exotic
http://ecoport.org/ep?SearchType=reference&ReferenceID=557422
Harmful effects of Jatropha and its large scale plantation are now
coming on surface.
http://ecoport.org/ep?SearchType=reference&ReferenceID=557681
Sunday, November 2, 2008
कलाम चाचा, क्या आपने चखा है बीज रतनजोत का
रतनजोत का
उल्टी-चक्कर और फिर मंजर
मौत सा
आपने तो कहा था
देश का भविष्य़ है ये
सैकडो बच्चे है जो आज अस्पताल मे
क्या नही देश का भविष्य वे
क्यो नही आप इनसे
मिलने जाते
आप ने कहा था झूठ
यह उन्हे बताते
हमने तो सुनी आपकी बाते
मानी भी
स्कूलो मे रतनजोत लगाने की
ठानी भी
पर आपने नही बताया
यह है जहर
औ’ देश के बच्चो पर टूटेगा
बन के कहर
क्या पता नही था आपको
इस खोट का
कलाम चाचा, क्या आपने चखा है बीज
रतनजोत का
उल्टी-चक्कर और फिर मंजर
मौत सा
पंकज अवधिया ‘दर्द हिन्दुस्तानी’
[पिछले कुछ महिनो मे पंजाब मे सौ, राजस्थान मे 60, छत्तीसगढ मे 45, उत्तरप्रदेश मे 11 बच्चे जहरीला रतनजोत खाकर अस्पताल पहुँच चुके है। ये तो इंटरनेट से मिले आँकडे है। जमीनी हकीकत तो बहुत भयावह है। वैज्ञानिक शोध बताते है कि रतनजोत का जहर बच्चो को मानसिक स्तर पर प्रभावित करता है। वे जिन्दगी भर इससे नही उबर पाते है। डाँ एपीजे कलाम के भाषणो से प्रभावित होकर देश भर के स्कूलो मे इसे रोप दिया गया। विशेषज्ञ चिल्लाते रहे कि यह जहरीला पौधा है पर हमारे मिसाइल मैन ने किसी की नही सुनी। आज देश भर से सैकडो बच्चो के बीमार होने की खबर आ रही है। पिछले मौसम मे भी ऐसा ही हुआ था जब रतनजोत पर बीज आये थे। बच्चे जानकारी के अभाव मे फल को खा रहे है और बीमार हो रहे है। पहले मेरठ प्रशासन ने और फिर बरनाला और दूसरे स्थानो मे अब स्कूलो से इसे उखाडा जा रहा है। बच्चो के कलाम चाचा कहाँ है? वे क्यो नही अस्पतालो मे जाकर अपनी इस भूल का पश्चाताप कर रहे है? उन्होने जो जहर बोया है वह सालो तक बच्चो को बीमार करता रहेगा।
आप कह सकते है कि वे परमाणु वैज्ञानिक है भला रतनजोत और इसके दुष्प्रभावो के बारे मे क्या जाने। आप सही है। यही कृषि और पर्यावरण विशेषज्ञ भी कहते आ रहे है कि परमाणु वैज्ञानिक को उनकी बात सुननी चाहिये। उन किसानो की बात सुननी चाहिये जिनके खेत रतनजोत ने बर्बाद कर दिये। उन आदिवासियो की बात सुननी चाहिये जिनकी वन सम्पदा रतनजोत लील रहा है। उन माता-पिता की बात सुननी चाहिये जिनके बच्चे रतनजोत खाकर अस्पतालो मे है। पर उनकी कभी नही सुनी गयी। आज रतनजोत का शो फ्लाप हो रहा है और सारी दुनिया हम पर हँस रही है।
इतनी बडी संख्या मे बच्चो को अस्पताल पहुँचता देखकर मन दुखी हुआ इसलिये यह कविता बन गयी।]
Friday, October 10, 2008
आपका अपना जिमीकन्द
आराम से बिताओ जीवन
हो जब कब्ज
या अर्श का आगमन
तब मेरी याद करना तुरंत
करूंगा सब प्रबन्ध
मै हूँ गले मे खुजली करने वाला
आपका अपना जिमीकन्द
मुझे अपनी बाडी मे लगाना
रोज पानी जरुर दे जाना
बिना देखभाल उगने का मेरा दम
सभी ने माना
चाहे सब्जी की तरह पकाओ
या अचार के रुप मे लो आनन्द
मै हूँ गले मे खुजली करने वाला
आपका अपना जिमीकन्द
वैद्यो ने पहले पहचाना
कहा कि मुझमे है स्वास्थ्य का खजाना
आज का विज्ञान भी सीखाता है
मुझे आजमाना
पीढीयो से कर रहा
अच्छे स्वास्थ्य का नारा बुलन्द
मै हूँ गले मे खुजली करने वाला
आपका अपना जिमीकन्द
-पंकज अवधिया ‘दर्द हिन्दुस्तानी’
© सर्वाधिकार सुरक्षित
[कृषि की शिक्षा के दौरान (और बाद मे भी) किसान गोष्ठियो के लिये मै इस प्रकार की छोटी पर जानकारी देने वाली कविताओ की रचना करता था। जिमीकन्द को सूरन भी कहा जाता है। अर्श बवासिर या पाइल्स को कहा जाता है।]
प्यारे भुईनीम
तुझे ले जाने अब आते होंगे वो
तेरे उगने की बेसब्र प्रतीक्षा
पिछले बरस से कर रहे थे जो
अपनी कडवाहट से रोगियो मे
नवजीवन भरता असीम
हर जुल्म सहता तू बिना कडवाहट
प्यारे भुईनीम
काश! तुझे भी मिलता अवसर जीने का
फूलने और फलने का
जंगल की आजादी मे
मचलने का
काश! तू उगता वहाँ जहाँ न पहुँचे
व्यापारी और हकीम
हर जुल्म सहता तू बिना कडवाहट
प्यारे भुईनीम
-पंकज अवधिया ‘दर्द हिन्दुस्तानी’
© सर्वाधिकार सुरक्षित
[भुईनीम एक देशी वनस्पति है जो हर साल छत्तीसगढ के जंगलो मे बरसात मे उगती है। इसकी कडवाहट नीम से भी अधिक होती है। मलेरिया से लेकर रक्त सम्बन्धी रोगो मे उपयोग की जाती है। जडी-बूटी से चिकित्सा करने वालो से लेकर व्यापारी तक इसके उगने की बाट जोहते रहते है और हर बार फलने-फूलने से पहले ही इसे एकत्र कर लिया जाता है। इस कविता मे भुईनीम के दर्द को सामने रखा गया है।]
Thursday, July 3, 2008
आखिर कब तक होती रहेगी भारतीय सम्पदा की चोरी इस तरह?
आखिर कब तक होती रहेगी भारतीय सम्पदा की चोरी इस तरह?
- पंकज अवधिया
कल ही मुझे एक भारतीय वैज्ञानिक का सन्देश मिला जिसमे संकट मे पडे दो विदेशी वैज्ञानिको को बचाने आन-लाइन याचिका पर हस्ताक्षर करने की अपील की गयी थी। इस सन्देश मे कहा गया था दोनो विदेशी वैज्ञानिको ने भारतीय कानून तोडा है पर चूँकि उनका विश्व मे बहुत नाम है इसलिये उन्हे छोड दिया जाना चाहिये। मैने इंटरनेट पर खोजा तो घटना की जानकारी मिली। घटना दार्जिलिंग के पास की है जहाँ इसी साल जून के अंतिम सप्ताह मे चेक गणराज्य के दो नागरिक राष्ट्रीय वन्यप्राणी अभ्यारण्य मे बिना अनुमति के सैकडो कीडो के साथ पकडाये। वन विभाग ने वन्यप्राणी सुरक्षा अधिनियम के तहत उन पर कार्यवाही की और न्यायालय ने उन्हे जमानत देने से इंकार कर दिया। अब अगले सप्ताह इसकी सुनवाई होगी। यह भी जानकारी मिली कि इनके पास टाइगर बीटल नामक विशेष आर्थिक महत्व के कीट पाये गये जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार विशेषकर चीन मे बहुत माँग है। एक कीट की कीमत हजारो मे है। जिस भारतीय वैज्ञानिक ने अपील भेजी थी उसका तर्क था कि इन लोगो ने अपने म्यूजियम के लिये इसे एकत्र किया होगा। इतने बडे वैज्ञानिक व्यापार के लिये ऐसा नही कर सकते।
http://ecoport.org/ep?SearchType=earticleView&earticleId=3180&page=12370
Tuesday, July 1, 2008
भैंस की च्यूंगम भला मनुष्य क्यो खा रहा?
- पंकज अवधिया
कुछ दिनो पहले की बात है मेरे साथ टेबल टेनिस खेलने एक सज्जन आये स्थानीय क्लब मे। खेल से पहले ही उन्होने च्यूंगम का पैकेट निकाला और मुझसे लेने को कहा। अपने छोटे बच्चो को भी उन्होने इसे दी। मैने धन्यवाद कहते हुये इंकार कर दिया। वे बोले यह शुगर फ्री है। मैने कहा कि मेरे न लेने के दूसरे कारण है। बहुत पूछने पर मैने बताया कि यह बच्चो के लिये नही है और इसमे ऐसा तत्व है जो किडनी के लिये नुकसानदायक है। वे हँसने लगे। उन्होने समझा कि मै मजाक कर रहा हूँ। मैने उनसे पैकेट माँगा और फिर उसमे बारीक अक्षरो मे अंकित कुछ पंक्तियाँ पढवा दी। उसमे साफ लिखा था ‘नाट फार माइनर्स’। साथ की एक रसायन का नाम लिखा था। वे चौक पडे। उन्होने घर फोन लगाया और अपनी पत्नी से इंटरनेट पर इस रसायन के बारे मे पता करने को कहा। दस मिनट के अन्दर फोन आया कि हाँ यह रसायन किडनी के लिये अभिशाप है और किडनी के रोगो से प्रभावित रोगियो को तो इसे खाना ही नही चाहिये।
पूरा लेख इस कडी पर पढे
http://ecoport.org/ep?SearchType=earticleView&earticleId=3180&page=-2
Friday, June 27, 2008
एक बार किसानो पर लिख कर उन्हे भूल गये
एक बार किसानो पर लिख कर
उन्हे भूल गये
जाने कितने किसान अब तक
कर्ज के फन्दे मे झूल गये
अब बस भी करो चन्द पंक्तियाँ लिखकर
कर्तव्यो की इतिश्री करना
अन्नदाता का मरना है
एक देश का मरना
सो रहा सत्तापक्ष और इस देश का
विपक्ष भी
हर समस्या मे दिखती उन्हे
राजनीति ही
देश के व्यापारी अब
कर रहे है खेती
आम लोग का पेट नही
बस अपनी गाडी दिखायी देती
मेरे देश की धरती
सोना उगले
और मुठ्ठी भर लोग
इसे निगले
अरबो के बंगले मे रहने की खबरे
छपवाने वालो
या हेलीकाप्टर पर जनता का पैसा
बहाने वालो
या बात-बात पर एसएमएस
करने वालो
कुछ तो दिल अपना
खोलो
राजा चौपट भये
जाने कितने किसान अब तक
कर्ज के फन्दे मे झूल गये
एक बार किसानो पर लिख कर
उन्हे भूल गये
जाने कितने किसान अब तक
कर्ज के फन्दे मे झूल गये
पंकज अवधिया ‘दर्द हिन्दुस्तानी’
© सर्वाधिकार सुरक्षित
आप आये इसके लिये आभार। कृपया टिप्पणी न करे। यदि किसानो के प्रति कुछ करना चाहते है तो राजनेताओ और योजनाकारो पर दबाव बनाये, दलगत राजनीति से उठकर क्योकि अन्नदाता किसी दल विशेष के लिये अन्न नही उपजाते और रोटी की कोई पार्टी नही होती। अब समय आ गया है कि पीढीयो के कर्ज को उतारकर किसानो को कर्ज से मुक्ति दिलाने का।
क्या आप किसी ऐसी संस्था को जानते है जो दानदाताओ और किसानो के बीच सेतु बन सके। बहुत से लोग है जो किसानो को सीधे मदद करना चाहते है पर कैसे उन तक पहुँचे यह नही समझ पाते है? क्या सरकार किसानो को दी जाने वाली सीधी मदद को टैक्स फ्री करेगी या कुछ रियायत देगी? क्या किसानो की सूची, उन पर कर्ज और उनके पते का ब्यौरा कही से मिल सकेगा?
Friday, June 13, 2008
क्या आरुषि के पिता की हस्त-रेखाए ऐसी है?
रेखा कह देती है सब
http://hast-rekhaa.blogspot.com/2008/06/blog-post.html
अभय से एक अनुरोध
मनुष्य का भविष्य़
बताने वालो
उसे विपत्ति से बचाने के उपाय
सुझाने वालो
जरा इस धरती का भविष्य़
बता दो
निज स्वार्थ मे डूबे मनुष्य के इरादे
जता दो
क्या पहनाऊँ उसे
जो वह न करे बर्बाद इस धरती को
मोती, पन्ना, मूंगा जो भी कहो
पर देखना चाहता हूँ
आबाद इस धरती को
- पंकज अवधिया ‘दर्द हिन्दुस्तानी’
Wednesday, June 11, 2008
Thursday, June 5, 2008
खून उतर आता है रग-रग मे - विश्व पर्यावरण दिवस पर समीर जी की सशक्त प्रस्तुति
http://halchal.gyandutt.com/2008/06/blog-post_05.html
Wednesday, May 28, 2008
आइये बचाये, भगवान की इस निरीह बुढिया को
http://hgdp.blogspot.com/2008/05/blog-post_28.html
Tuesday, May 20, 2008
वनस्पतियो के साधारण प्रयोग से बचे मच्छरो से
http://hgdp.blogspot.com/2008/05/blog-post_21.html
नंगे होते पहाड, प्रकृति का उजडता संसार
http://ecoport.org/ep?SearchType=reference&ReferenceID=557435
Monday, May 19, 2008
अतिथि देवो भव: : वर्तमान परिपेक्ष्य मे कितना प्रासंगिक?
http://ecoport.org/ep?SearchType=reference&ReferenceID=557477
Saturday, May 17, 2008
तुझे मिर्ची लगी तो मै क्या करुँ
वैसे जिन लोगो ने टिपपणी देकर हौसला आफजायी की है, उनका आभार। उम्मीद है अभी और विघ्न संतोषी सामने आयेंगे और अपनी खुन्नस निकालेंगे। मै तो रवि जी की तरह इनसे गाना गाकर ही निपटूंगा। वैसे उस खिसयानी पोस्ट के बाद अचानक ही साइट ट्रैफिक बढ गया है।
आज नीचे दी गयी कडी पर आप रपट मे जोडे जा रहे पन्नो को देख पायेंगे। रपट तो नही देख पायेंगे क्योकि इसमे पासवर्ड है पर तालिकाओ को देख पायेंगे। जिन्हे शक हो रहा है वे केवल तालिकाओ के ही प्रिंट निकालते चले। शायद ये ही एक हजार से अधिक पन्नो की हो जाये आज रात तक। अभी यह Day 165 पर है। ये रहा लिंक
http://ecoport.org/ep?SearchType=interactiveTableList&Title=Traditional+Shurbut+%28Sherbet%29+based+365+days+schedule+%28VII%29&KeywordWild=CO&TitleWild=CO
रपट की प्रगति मै इस कडी पर रोज पोस्ट कर रहा हूँ।
http://paramparik.blogspot.com/2008/05/blog-post_17.html
अब आप आ ही गये है तो मधुमेह की रपट की कडियो को भी देख ले| इनके भी प्रिंट निकालकर मन को ठंडा कर ले। ये है लिंक
http://www.pankajoudhia.com/botanical-17.htm
शुभकामनाए
अपडेट
हाथ कंगन को आरसी क्या और पढे-लिखे को फारसी क्या।
लीजिये 500 से अधिक नये पन्ने जुड गये रपट मे। Day 165 से अब Day 265 तक की तालिकाए हो गयी। प्रत्येक तालिका का विस्तार से वर्णन अलग। आज ज्यादा जोश था इसलिये कम समय लगा। विघ्न संतोषी जी के ब्लाग से होते हुये दिल्ली के अंग्रेजी दैनिक के पत्रकार मुझ तक पहुँच गये और एक इंटरव्यू ले लिया इस दस्तावेजीकरण पर। यह बोनस हुआ।
इसी बहाने एक बात कहना चाहूंगा। नारी जैसे दिखने वाले फल का समाचार कल धूम मचाता रहा क्योकि यह विदेश से आया था, किसी ने सवाल नही खडे किये पर आज एक देशवासी की पोस्ट आयी तो जडे खोदने के लिये कितनी मेहनत झोक़ दी विघ्नसंतोषी जी ने। यदि इतना समय उन्होने अपने लिये और अपने परिवार के लिये लगाया होता तो कुछ और बात होती। ऊर्जा के सकारात्मक प्रयोग की जरुरत है।
छै घंटे मे औसतन 1000 पन्ने लिख पाने का अनुभव
छै घंटे मे औसतन 1000 पन्ने लिख पाने का अनुभव निश्चित ही अनोखा है। पिछले कुछ समय से मै प्रतिदिन यही कर रहा हूँ। मधुमेह और ह्रदय रोगो की वैज्ञानिक रपटो पर काम चल रहा है। मधुमेह की रपट मे 75,000 से अधिक और ह्रदय रोगो की रपट मे अब 20 हजार से अधिक पन्ने लिखे जा चुके है। पिछले कुछ दिनो मे किये गये कार्यो के अंश आप इन कडियो मे देख सकते है।
http://ecoport.org/ep?SearchType=interactiveTableList&Keyword=heart1&KeywordWild=CO
http://ecoport.org/ep?SearchType=interactiveTableList&Keyword=heart2&KeywordWild=CO
http://ecoport.org/ep?SearchType=interactiveTableList&Keyword=heart3&KeywordWild=CO
http://ecoport.org/ep?SearchType=interactiveTableList&Keyword=heart4&KeywordWild=CO
http://ecoport.org/ep?SearchType=interactiveTableList&Keyword=heart5&KeywordWild=CO
http://ecoport.org/ep?SearchType=interactiveTableList&Keyword=heart6&KeywordWild=CO
यदि एक पन्ने की टाइपिंग का बाजार भाव पाँच रुपये भी पकडे तो रोज पाँच हजार रुपयो का काम हो जाता है। फिर बाजार मे शायद की कोई रोज एक हजार पन्ने कर पाये बिन गल्ती के। ये सारे काम अपनी जेब से हो रहे है इसलिये बाहरी मदद की तो सोच भी नही सकते।
इतना अधिक लिखने के कारण शरीर पर कुछ बुरे प्रभाव भी हो रहे है। आँखो पर सबसे अधिक असर है। दोनो आँखो के चारो ओर काले चक्र बन जाते है। नीन्द मे भी यह लेखन चलता रहता है। इसलिये लम्बी नीन्द के बाद भी थकान बनी रहती है। शाम को दो घंटे खेलने चला जाता हूँ इसलिये तन और मन तरोताजा हो जाते है।
पहले मै दो से तीन पन्ने ही एक दिन मे लिख पाता था पर वर्तमान गति को पाने मे तीन साल लगे। आगे का लक्ष्य है एक दिन मे 10,000 पन्ने लिखना , कम से कम बीस दिनो तक। इन दोनो रपटो मे इतनी सारी जानकारियाँ है कि इन्हे पूरा करने के लिये यह गति जरुरी है। कभी आप भी प्रयास करियेगा इस गति से लिख पाने का।
आप यह भी पढ ले
http://dardhindustani.blogspot.com/2008/05/blog-post_17.html
For further updates on report, keep visiting this link
Note on Scientific Report titled ‘Traditional medicinal knowledge about herbs and herbal combinations used in treatment of Type II Diabetes in India with special reference to Chhattisgarh’.
by
Pankaj Oudhia
http://ecoport.org/ep?SearchType=earticleView&earticleId=3077&page=-2
Friday, May 16, 2008
चलने लगा है अब हिंदी ब्लागिंग का जादू
मेरा एक ब्लाग है ‘रायपुर मे कौन सी बदबू फैली है अभी’। इसमे रात के अन्धेरे मे फैलाये जाने वाले प्रदूषण की जानकारी मै दर्ज करता हूँ। बहुत दिनो से आम लोग डिस्टलरी की बदबू से परेशान थे। एक रात मे तीन-तीन बार दम घोटू माहौल बन जाता था। कुछ दिनो पहले इस ब्लाग को जस का तस दैनिक छत्तीसगढ ने प्रकाशित किया। इसकी व्यापक प्रतिक्रिया हुयी और कुछ ही राते सही पर अभी बदबू नही आ रही है। दूसरे तरह के प्रदूषणो पर भी अंकुश लगता दिख रहा है।
मेरा एक लेख ‘ पैसे से खरीदकर जहर खाता है आम आदमी’' के आधार पर मुझे किसानो विशेषकर पंजाब के किसानो के सन्देश आ रहे है। यह आश्चर्य का विषय है कि किसान सीधे ब्लाग पढ रहे है। प्रसार कार्यकर्ताओ के माध्यम से भी नेट पर प्रकाशित हिन्दी लेख किसानो तक पहुँचना शुरु हो चुके है। आज एक फोन आया जिसमे इस लेख के आधार पर मुझे पंजाब मे जैविक खेती पर दिन भर व्याख्यान देने के लिये आमंत्रित किया गया है।
मध्यप्रदेश से एक फोन आया कि हमने धडाधड चिठ्ठी मे सर्पगन्धा पर आपका लेख पढा। धडाधड चिठ्ठी? मेरे विचार से वे चिठ्ठाजगत की बात कर रहे थे। औषधीय और सगन्ध फसलो से जुडे किसान ब्लाग पढ रहे है। महानगरो से बडी कम्पनियो से भी सन्देश आ रहे है। आपको विश्वास नही होगा पर हिन्दी ब्लागिंग आरम्भ करने के बाद मुझे देश भर मे बुलाया जा रहा है और कई हवाई यात्रा का मौका मिला है।
ब्लाग से ली गयी मेरी 5 कविताए, 15 से अधिक लेख और दूसरी सामग्रियाँ देश भर मे छप चुकी है अच्छे पारिश्रमिक के साथ। कई पत्रिकाओ और अखबारो से कृषि पर स्थायी स्तम्भ लिखने के आमंत्रण आये है।
मैने ऍडसेंस नही लगाया है। पर फिर भी कहता हूँ कि ब्लागिंग धनार्जन के व्यापक अवसर देती है। भले ही गूगल को मेरी ब्लागिंग से बहुत पैसे मिल रहे हो जैसा कि लोग अक्सर कहते है, पर अब तक की सफलता के आधार पर यदि गूगल स्वीकारे तो मै उसे दान देना चाहता हूँ। मुफ्त मे किसी से लाभ उठाना अपनी फितरत मे नही। मुझे हिन्दी ब्लागिंग का भविष्य़ उज्जवल दिखता है।
लगता है डिस्टलरी वाले भी ब्लाग पढते है। अभी जैसे ही सोने गया तो फिर बदबू आने लगी। वापस आकर मै आपको इस सत्य से परिचित करा रहा हूँ। सुबह के साढे पाँच बज रहे है। लगता है और प्रयास करने होंगे इस जहरीली हवा से रायपुर वासियो को बचाने के लिये।
Wednesday, May 14, 2008
आधुनिक शहरो मे देशी वनस्पतियो का महत्व
जंगली वृक्षों से शहरी पर्यावरण सुधार का नियोजन करें
http://hgdp.blogspot.com/2008/05/blog-post_14.html
Sunday, May 11, 2008
दर्द हिन्दुस्तानी को Pain हिन्दुस्तानी बनाया
आप ही बताये। आपके कैसे अनुभव रहे? 'Wind Red ' जी भी बताये। क्या कहा कौन 'Wind Red ' ? अरे अपने चहेते समीर लाल जी की बात कर रहा हूँ मै। :)
Tuesday, May 6, 2008
भारतीय सैन्य अभियानो के लिये उपयोगी वनस्पतियाँ
http://hgdp.blogspot.com/2008/05/blog-post_07.html
Friday, May 2, 2008
क्या आपने हल्दी के पेटेंट का यह नया आवेदन पत्र देखा है?
हल्दी के पेटेंट होने की बात हम सभी समय-समय पर करते रहते है। हल्दी अनंत काल से भारत मे प्रयोग होती रही है। इसके बहुत से उपयोग दस्तावेजो के रुप मे उपलब्ध है पर ज्यादातर ज्ञान अब भी पारम्परिक चिकित्सको के पास है। नेट पर सर्फिंग करते समय अचानक ही मेरी नजर इस पेटेंट के आवेदन पत्र पर पढी जिसमे हल्दी और अदरक के साथ सोयाबीन के प्रयोग से मधुमेह नियंत्रण का दावा किया गया है। यह आवेदन भारतीयो द्वारा किया गया है। इसमे से ज्यादातर वे लोग है जिन पर एक समय मे भारतीय वनस्पतियो और इससे सम्बन्धित ज्ञान को बचाने का जिम्मा था। एक ओर हमारी सरकार कहती है कि दस्तावेजीकरण नही हुआ है। दूसरी तरफ हमारे वैज्ञानिक हल्दी और अदरक से सम्बन्धित नुस्खो को पेटेंट कराने मे जुटे है। यह बात अजीब लगी और यह कभी भी हिन्दी मे जनसाधारण तक नही पहुँचेगी इसलिये मै ये पोस्ट प्रेषित कर रहा हूँ। आप सभी सक्षम लोगो से निवेदन है कि हल्दी पर इस पेटेंट की कोशिश पर नजर रखे ताकि भारतीय ज्ञान की रक्षा हो सके।
इस नुस्खे जैसे बहुत से नुस्खे मेरी मधुमेह से सम्बन्धित रपट मे है जो भारतीय पारम्परिक चिकित्सको के ज्ञान के आधार पर लिखी जा रही है। इसलिये मुझे लगता है कि इस पर भारतीयो का अधिकार होना चाहिये न कि चन्द लोगो का।
http://www.google.com/patents?id=PeGYAAAAEBAJ&dq=curcuma+longaCurcuma longa हल्दी का वैज्ञानिक नाम है।
Wednesday, April 30, 2008
Saturday, April 26, 2008
इकोपोर्ट मे मेरा अब तक का योगदान
पिछले दिनो कुछ प्रबुद्ध पाठको ने इकोपोर्ट मे मेरे योगदान की जानकारी चाही थी। वैसे तो मै अपने लेखो मे कडियाँ देता रहता हूँ पर एक बार फिर से यहाँ कुछ उपयोगी कडियाँ प्रस्तुत है। पिछले माह एक कम्प्यूटर विशेषज्ञ को फीस देकर प्रिंट निकलवाने के लिये कुल पन्नो की संख्या गिनने का प्रयास किया था पर तीन लाख पन्नो के बाद इसे रोक दिया गया। यदि एक पन्ने के लिये एक रुपया भी पकडे तो भी तीन लाख से अधिक का खर्च बैठेगा। शोध आलेखो और रपट की सूची मे मधुमेह की वैज्ञानिक रपट भी है जिसमे अभी तक 75,000 पन्ने जोडे जा चुके है। यह दो वर्षो मे पूर्ण होगी और तब इसमे दो लाख से अधिक पन्ने होंगे। हाल ही मे ह्र्दय रोगो पर भी एक रपट आरम्भ की है। इसमे अभी तक दस हजार पन्ने लिखे गये है। प्रतिदिन 600-800 पन्ने का कठिन लक्षय रखा है। इकोपोर्ट विकी की तरह है। इसमे पैसा नही मिलता। शोध से लेकर दस्तावेजीकरण तक किसी से भी एक पैसा लिये बगैर ये योगदान दिया गया है। विकी के विपरीत इसमे विशेषज्ञ ही अपना योगदान दे सकते है। इकोपोर्ट ज्ञान के व्यवसायिक उपयोग की अनुमति नही देता। इकोपोर्ट मे रपट को कूट भाषा मे भी लिखा जा सकता है। इकोपोर्ट मे मैने 80,000 से अधिक चित्रो का योगदान किया है जिसमे से अब तक 32,000 से अधिक चित्र शामिल किये जा चुके है।
इसके अलावा 13,000 से अधिक आलेख बाटेनिकल डाँट काम पर भी है।
सैकडो शोध पत्र है जो दुनिया भर की शोध पत्रिकाओ मे प्रकाशित हुये है। कुछ की सूची यहाँ है।
हिन्दी मे किसानो के लिये तीन हजार लेख अब तक लिखे है जो देश भर की 18 से अधिक कृषि पत्रिकाओ मे प्रकाशित होते रहते है। इन्हे यूनीकोड मे फिर से टाइप कर नेट पर लाने के प्रयास कर रहा हूँ।
नवीनतम जानकारी आप मेरे होम पेज से प्राप्त कर सकते है।
Wednesday, April 23, 2008
हाँ, मुझे लिखना नही आता : अलविदा हिन्दी ब्लाग जगत
सभी वरिष्ठो और कनिष्ठो के आशीष और प्यार भरे सन्देश के बाद मैने ब्लाग पर लिखते रहने का निर्णय लिया है। मै लिखता रहूंगा, जिसकी जैसी समझ है वह समझे। इस अनिश्चय की घडी मे आप सब शुभचिंतको के सहयोग के लिये मै आभारी हूँ। शुभचिंतको ने जो संघर्ष का हौसला दिया है उसे कायम रखूंगा।
आज शाम जंगल से वापस लौटा तो देखा सब जगह औधिया जी ही औधिया जी है। मै उन सभी का आभारी हूँ जिन्होने मेरे लेखो को कम से कम भाषण कहा। मै तो इस लायक भी नही हूँ। मै तो लिखने की कोशिश कर रहा हूँ। पता नही कब सफलता मिलेगी?
मै जब हिन्दी ब्लाग की दुनिया मे आया तो मुझे बताया गया कि कोई योग्यता की जरुरत नही है। सभी लोग यहाँ लिख सकते है। इसीलिये मैने लिखने की जुर्रत की। पर अब लगता है बडी गल्ती हो गयी। देश के बडे-बडे ब्लागर जिनके लेखन का मै प्रशंसक रहा हूँ सारे देश की समस्या को छोडकर इसमे अपनी ऊर्जा व्यर्थ कर रहे है कि मुझे लिखना आता है कि नही। पहले बताया होता तो मै स्वीकार कर लेता।
अब मेरे रुकने से आपको समस्या हो और आपकी इजाजत न हो तो ब्लाग की दुनिया से भी चला जाता हूँ। आखिर कितना समय लगता है ब्लाग डिलिट करने मे। मेरी ही गल्ती है जो विद्वत जनो के सामने मैने कलम उठाने की जुर्रत की।
मै गूगल का आभारी हूँ जिसने मुझे मौका दिया कि मै आप लोगो से मिल सका कुछ समय के लिये ही। अब मै अपने सभी ब्लाग मे नया लिखना बन्द कर रहा हूँ। और कोई आदेश हो तो बताये वह भी मै करने को तैयार हूँ पर आप जरा देश की समस्याओ पर ध्यान दे मुझ जैसे नाचीज को लेकर क्यो परेशान हो रहे है?
यह भी बताये कि क्या मै आगे लिखने की कोशिश कर सकता हूँ या नही? ब्लाग पर नही मेरे आका कागज पर?
उन सभी को धन्यवाद जिनके सानिध्य मे मैने जीवन का यह महत्वपूर्ण समय बिताया
ज्ञान जी, संजीव तिवारी जी, संजीत त्रिपाठी जी, रचना जी, घुघुती बासूती जी, अनूप शुक्ल जी, जय प्रकाश मानस जी, संजय तिवारी जी, मीनाक्षी जी, युनुस जी, सागर नाहर जी, अनिता कुमार जी, मसिजीवी जी, दिनेश जी, पीडी जी, महेन्द्र जी, अनिता कुमार जी, अनिल रघुराज जी, रवि रतलामी जी, समीर जी, अरविन्द जी, सारथी वाले गुरुजी, संजय जी, ममता जी, पीयूष जी, अन्नपूर्णा जी, जितेन्द्र जी, नीरज जी, अतुल जी, शिव जी, अजित जी, अभय जी और सभी जिनके नाम मै अभी याद नही कर पा रहा हूँ।
ऐसे बचाया जा सकता है पुराने वृक्षो को
http://hgdp.blogspot.com/2008/04/blog-post_23.html
Monday, April 21, 2008
क्या ड्रुपिंग अशोक का वृक्ष गृह वाटिका मे लगाने से व्यापार मे घाटा होने लगता है?
http://aarambha.blogspot.com/2008/04/blog-post_21.html
Sunday, April 20, 2008
विश्वास या अन्ध-विश्वास : व्याख्या जरुरी
Introduction
I. Why it is believed that presence of plant named Jhagadhin in home garden results in family dispute and tension? Is it faith or blind faith?
II. Traditional way of Jaundice treatment 'Pelea Jhadna' is right or wrong?
III. Why it is believed that Ghost lives in Tamarind trees?
IV. Hanging Neem branches in houses on Hareli festival is faith or blind faith?
V. Is it true that presence of Garud plant or plant parts in house repels snakes away?
VI. Secretion of 'Mad' from old trees of Neem is miracle or not?
VII. Is it possible to make gold from yellow flowered Palash?
VIII. Is it true that white flowered Bhatkatiya is an indicator of treasure inside ground?
IX. Can Tilak of Vat root and Vidarikand hypnotize anyone?
X. Why it is suggested to throw all clothes including handkerchiefs on poisonous snake?
XI. Is it true that by wearing Tabiz having horns of Barahsingha (Swamp Deer) one can get protection from snakes?
XII. Is it true that by wearing Ashok leaf on head one can get success every time?
XIII. Is skull of owl destroy all enemies?
XIV. Why it is said that seeing Maina means possibilities of wealth loss through Dacoits and thieves?
XV. Why it is said that presence of Nirgundi plant in front of house protects from evil spirits?
XVI. Is presence of Kaurav-pandav plant in home garden results in family dispute?
XVII. Is presence of Drooping Ashok in home garden results in loss in business?
Tuesday, April 15, 2008
गुबरैला एक समर्पित सफाई कर्मी है
http://hgdp.blogspot.com/2008/04/blog-post_16.html
Monday, April 14, 2008
क्या कौरव-पांडव का पौधा घर मे लगाने से परिवार जनो मे महाभारत शुरु हो जाती है?
http://aarambha.blogspot.com/2008/04/blog-post_14.html
Wednesday, April 9, 2008
Monday, April 7, 2008
क्या घर के सामने निर्गुन्डी का पौधा लगाने से बुरी आत्मा से रक्षा होती है?
http://aarambha.blogspot.com/2008/04/blog-post.html
Thursday, April 3, 2008
ह्रदय रोगो को कहे अलविदा असाधारण पारम्परिक ज्ञान के साधारण प्रयोग से
http://traditionalmedicine.agoodplace4all.com/post13.php
Wednesday, April 2, 2008
क्लोरीन पानी को साफ करता है या दूषित?
http://hgdp.blogspot.com/2008/04/blog-post.html
Monday, March 31, 2008
यदि मैना बिल्कुल सामने दिखे तो क्या चोर-डाकुओ से धन की हानि होती है?
http://aarambha.blogspot.com/2008/03/blog-post_31.html
Friday, March 28, 2008
एक सुन्दरी मेरे जीवन मे (भाग-दो)
http://hamarepets.blogspot.com/2008/03/blog-post_26.html
Thursday, March 27, 2008
यदि पैरो मे गति हो तो क्या कर लेंगी राहे
http://traditionalmedicine.agoodplace4all.com/post12.php
Wednesday, March 26, 2008
भूमिगत जल और उसका प्रदूषण
http://hgdp.blogspot.com/2008/03/blog-post_26.html
Monday, March 24, 2008
क्या उल्लू का कपाल आपके दुश्मन का सर्वनाश कर सकता है?
http://aarambha.blogspot.com/2008/03/blog-post_24.html
Thursday, March 20, 2008
शराब इस बार फिर तुम होली मनाना
इस बार फिर बोतल से निकलकर
आम लोगो के तन-मन मे घुस जाना
उनसे अपशब्द कहलवाना
शराब इस बार फिर तुम होली मनाना
परेशान है हर शख्स मेरे देश का
मुश्किल है उसके लिये सच कह पाना
पीकर तुम्हे वह सब कुछ है कहता
मिल जाता उसे बहाना
सबकी ही नही अपनी नजरो मे भी उसे गिराना
शराब इस बार फिर तुम होली मनाना
जानते है सब, कैसे करती हो
तुम बर्बाद
हम ही है जिनके बल पर हो
तुम आबाद
मनुष्य़ॉ से सीखे जग, अपने पैरो मे कुल्हाडी चलाना
इस बार फिर बोतल से निकलकर
आम लोगो के तन-मन मे घुस जाना
उनसे अपशब्द कहलवाना
शराब इस बार फिर तुम होली मनाना
पंकज अवधिया ‘दर्द हिन्दुस्तानी’
© सर्वाधिकार सुरक्षित
होली मे
हरे-भरे पेडो को भूले अब चलो
मन के अहंकार को जला दे होली मे
जो बुरे विचार मन को है भटकाते
उन्हे मिट्टी मे मिला दे होली मे
उनकी भी सुध ले जो नही है
खुशी मनाने मे सक्षम
जिनके घर चूल्हे न जलते
यदि एक दिन भी न हो श्रम
‘कुछ’ बचा ले और
इससे भूखो को ‘कुछ’ खिला दे होली मे
जो बुरे विचार मन को है भटकाते
उन्हे मिट्टी मे मिला दे होली मे
खूब रंग लिया खुद को
बाहर से
इस बार मन को रंग लेना
भीतर से
शायद ये पत्थर होते मन को
फिर जिला दे होली मे
जो बुरे विचार मन को है भटकाते
उन्हे मिट्टी मे मिला दे होली मे
हर बार मनाया उसने, इस बार
खुद भी मना ले
आज के दिन से शराब को अपना
दुश्मन बना ले
होश मे रहकर परिवार मे
खुशी का कमल खिला दे होली मे
जो बुरे विचार मन को है भटकाते
उन्हे मिट्टी मे मिला दे होली मे
हरे-भरे पेडो को भूले अब चलो
मन के अहंकार को जला दे होली मे
पंकज अवधिया ‘दर्द हिन्दुस्तानी’
© सर्वाधिकार सुरक्षित
एक सुन्दरी मेरे जीवन मे
http://hamarepets.blogspot.com/2008/03/blog-post_8587.html
यदि आप भी इस विषय पर अपने अनुभव बाँटना चाहते है तो ममता जी द्वारा आरम्भ किये गये इस कम्यूनिटी ब्लाग के सदस्य बने।
अपने ही देश मे क्यो दुत्कारी जा रही पारम्परिक चिकित्सा पद्धति?
पूरा लेख इस कडी पर जाकर पढे।
http://traditionalmedicine.agoodplace4all.com/post11.php
Tuesday, March 18, 2008
कही एलर्जी का कारण आपके घर मे ही तो नही है?
http://hgdp.blogspot.com/2008/03/blog-post_19.html
Sunday, March 16, 2008
अशोक वृक्ष का पत्ता सिर पर धारण करने से क्या हर कार्य मे सफलता ही मिलती है?
http://aarambha.blogspot.com/2008/03/blog-post_17.html
Thursday, March 13, 2008
क्या आप जानते है एक पेड की कीमत?
क्या आप जानते है एक पेड की कीमत?
कल देर रात रेडियोनामा मे एक लेख प्रकाशित हुआ है। आप इसे कडी पर पढ सकते है।
मेरे आस-पास बोलते रेडियो-4
Wednesday, March 12, 2008
किसान से बडा वैज्ञानिक कोई नही
http://hgdp.blogspot.com/2008/03/blog-post_12.html
Monday, March 10, 2008
क्या बारहसिंघे के सींगो से बना ताबीज पहनने से साँप नही काटता?
http://aarambha.blogspot.com/2008/03/blog-post_10.html
Thursday, March 6, 2008
क्या छत्तीसगढ मे ही एयरटेल की सर्विस ऐसी है?
मैने 999 रुपये वाला इंटरनेट प्लान लिया है। पिछले बीस दिनो से मोडम की लाइट बन्द हो जाती है और नेट कनेक्शन चला जाता है। शिकायत पर शिकायत दर्ज करा रहा हूँ। पर हर बार आखिरी दिन यह सन्देश दिया जाता है कि हमारे आदमी आपके घर तीन बार गये पर कोई मिला नही। इस बार मै लगातार फोन कर रहा हूँ और कह रहा हूँ कि कोई एक्सीक्यूटिव एयरटेल का नाम खराब कर रहा है। आज सुबह से दसो फोन लगा चुका हूँ पर हर बार होल्ड पर रख दिया जा रहा है। फिर कहते है कि एक घंटे मे हमारे अधिकारी बात करेंगे। घंटे समाप्त होने के बाद फिर एक घंटे का समय देते है। मुझे नही लगता कि एयरटेल की मूल भावना मे ग्राहको को ऐसे परेशान करना है। एक बात बता दूँ कि मै हर बार समय से पहले बिल देता हूँ। इस रवैये से त्रस्त होकर मै यही सोच रहा हूँ कि छत्तीसगढ का ही एयरटेल ऐसा है या पूरे देश मे ही ऐसा व्यवहार होता है?
यदि आपके पास और कोई सुविधा के बारे मे जानकारी हो तो बताये। एयरटेल से तो लिखित मे कुछ नही मिलता इसलिये कंस्यूमर फोरम मे जाये तो जाये कैसे?
Wednesday, March 5, 2008
पारम्परिक चिकित्सकीय ज्ञान के दस्तावेजीकरण के दौरान हो रहे विचित्र अनुभव-1
http://traditionalmedicine.agoodplace4all.com/post9.php
Tuesday, March 4, 2008
तनाव और किडनी के रोगों में उपयोगी चटनिया
http://hgdp.blogspot.com/2008/03/blog-post_05.html
Sunday, March 2, 2008
क्यो कहा जाता है कि जहरीले साँप को देखते ही रुमाल सहित सभी कपडे उस पर डाल देना चाहिये?
http://aarambha.blogspot.com/2008/03/blog-post.html
Wednesday, February 27, 2008
और अब बम भी होने चाहिये हर्बल
http://www.agoodplace4all.com/traditionalmedicine/post8.php
आम, आम नहीं, बहुत खास है!
http://hgdp.blogspot.com/2008/02/blog-post_27.html
Sunday, February 24, 2008
क्या वट की जड और विदारीकन्द का तिलक किसी को वशीभूत कर सकता है?
क्या वट की जड और विदारीकन्द का तिलक किसी को वशीभूत कर सकता है? आप इस लेख को आरम्भ मे पढ सकते है।
http://aarambha.blogspot.com/2008/02/blog-post_25.html
Wednesday, February 20, 2008
कितना कम जानते है हम देश की पर्यावरणीय समस्याओ के विषय मे
http://www.agoodplace4all.com/traditionalmedicine/post7.php
मै प्रविष्ट हुआ काव्य क्षेत्र मे
ह्र्दय की गहराइयो मे छिपे
मर्म को
मष्तिष्क मे छिपे
मानव-धर्म को
आत्मा मे छिपे
पुण्य-कर्म को
समेटकर औ”
जीवन सत्यो को भरकर नेत्र मे
मै प्रविष्ट हुआ काव्य क्षेत्र मे
आम-नागरिको के
जीवन से
बरसो से दुख सहते
मन से
और फिर भी आशीष के शब्द कहते
जन से
भेटकर औ”
जीवन सत्यो को भरकर नेत्र मे
मै प्रविष्ट हुआ काव्य क्षेत्र मे
दुख देश का
दुख परिवेश का
और दुख
समय-विशेष का
देखकर औ”
जीवन सत्यो को भरकर नेत्र मे
मै प्रविष्ट हुआ काव्य क्षेत्र मे
पंकज अवधिया ‘दर्द हिन्दुस्तानी’
© सर्वाधिकार सुरक्षित
स्कूल के दिनो मे लिखी कविता।
Tuesday, February 19, 2008
औषधीय धान से रोगो की चिकित्सा पढे ज्ञान जी के चिठ्ठे पर
http://hgdp.blogspot.com/2008/02/blog-post_20.html
Monday, February 18, 2008
क्यो मन सन्देहो से भर जाता है
दुर्जन जीते है बरसो
भला मानुस जल्दी मर जाता है
प्रभु! तेरी माया मे ये खोट कैसा
क्यो मन सन्देहो से भर जाता है
एक अबोध बालक जिसे उतरना था जीवन-संग्राम मे
वही आज घायल हुआ
जिसने युद्ध लडा ही नही
वह न वीर न कायर हुआ
प्रभु! तेरा यह कदम
पशोपेश की स्थिति मे खडा कर जाता है
दुर्जन जीते है बरसो
भला मानुस जल्दी मर जाता है
प्रभु! तेरी माया मे ये खोट कैसा
क्यो मन सन्देहो से भर जाता है
पंकज अवधिया ‘दर्द हिन्दुस्तानी’
© सर्वाधिकार सुरक्षित
13 जुलाई, 1988 को लिखी कविता जब मेरा एक सहपाठी अस्पताल मे मौत से जूझ रहा था।
क्या यही है भारत जो ---
महापुरुषो की धरती मे
ये कैसा अन्धकार है
परोपकार के सारे प्रयत्न
यहाँ क्यो बेकार है
यहाँ दिन है या रात है
क्या यही है भारत जो तेजस्वियो से भरा
नभ-पटल सा विराट है
धरती के इस स्वर्ग मे
किसानो का उजडे है संसार
पेट भरने वाला ही रहे दुखी
समाज मे ये कैसा है विकार
कही सत्य ने असत्य को तो नही दे दी मात है
क्या यही है भारत जो तेजस्वियो से भरा
नभ-पटल सा विराट है
शाँति की भूमि मे
शस्त्रो का अम्बार है
स्वच्छ नभ-पटल पर
क्यो बारुद का गुबार है
ये स्थान आशा की किरण बिखेरने वाला नही
शायद मौत का घाट है
क्या यही है भारत जो तेजस्वियो से भरा
नभ-पटल सा विराट है
पंकज अवधिया ‘दर्द हिन्दुस्तानी’
© सर्वाधिकार सुरक्षित
स्कूल के दिनो मे लिखी कविता जब पंजाब मे आतंकवाद चरम पर था
क्या सफेद फूलो वाले कंटकारी (भटकटैया) के नीचे गडा खजाना होता है?
http://aarambha.blogspot.com/2008/02/blog-post_18.html
Sunday, February 17, 2008
प्रार्थना
हे प्रभु! हमे न सूखा,
न बाढ चाहिये
न सूखा
न तूफानी आषाढ चाहिये
हमे चाहिये सीमित जल।
औ’ सुनहरा कल।
पंकज अवधिया ‘दर्द हिन्दुस्तानी’
© सर्वाधिकार सुरक्षित
स्कूल के दिनो मे लिखी कविता।