Showing posts with label परम्परा. Show all posts
Showing posts with label परम्परा. Show all posts

Saturday, June 16, 2007

टी.वी. चैनल ’विश्व भूत सप्ताह’ तो नही मना रहे

‘भूतो की अदालत’, ‘भूतो का डाँस’, ‘क्या भूत होते है’,
कही भारतीय टी.वी. चैनल
’विश्व भूत सप्ताह’ तो नही मना रहे है
जो सुबह-शाम भूतो के बारे
मे बता रहे है

भूतो पर कुछ सहमत तो
कुछ असहमत है
चलो उन समस्याओ को पहले हल कर ले
जिस पर सब एकमत है

क्यो आम लोगो को और उलझा रहे है
कही भारतीय टी.वी. चैनल
’विश्व भूत सप्ताह’ तो नही मना रहे है
जो सुबह-शाम भूतो के बारे
मे बता रहे है

सबका अपना भूत है
पर चिंता करो कल की
भूत से भी कुछ सबक लो
और बाट जोह सुनहरे पल की

यही तो हमारे बुजुर्ग जाने कब से समझा रहे है
कही भारतीय टी.वी. चैनल
’विश्व भूत सप्ताह’ तो नही मना रहे है
जो सुबह-शाम भूतो के बारे
मे बता रहे है

पंकज अवधिया ‘दर्द हिन्दुस्तानी’

Friday, June 15, 2007

आस्था और परम्परा हमारी शान, हमारी पहचान

बरसो पुरानी आस्थाओ और परम्पराओ को गलत बता
क्या हम हो गये है विद्वान
या बुजुर्गो के वैज्ञानिक ज्ञान का मजाक
है हमारा अज्ञान


तुलसी मंजरी क्यो अर्पित की जाती है
क्यो नदियो मे है सिक्के डाले जाते
क्यो छीकने पर रोके यात्रा
क्यो इमली वृक्ष भूतो का डेरा कहलाते

इन सबका का अपना तर्क है और अपना विज्ञान
बरसो पुरानी आस्थाओ और परम्पराओ को गलत बता
क्या हम हो गये है विद्वान
या बुजुर्गो के वैज्ञानिक ज्ञान का मजाक
है हमारा अज्ञान

क्या ये परम्परा इसीलिये गलत है
क्योकि पुरानी है
या इसके पालको की आवाज
अब तक हमने नही पह्चानी है

इनसे ही है भारत की सही पह्चान
और सम्मान
बरसो पुरानी आस्थाओ और परम्पराओ को गलत बता
क्या हम हो गये है विद्वान
या बुजुर्गो के वैज्ञानिक ज्ञान का मजाक
है हमारा अज्ञान

बचपन मे ही बालो का झडना
जवानी मे बुढापा आना
ये नयी पीढी की है देन
बुजुर्गो पर लाँछन मत लगाना

उनका जीवन ढंग ही सही था
वे ही है अनुभवो की खान
बरसो पुरानी आस्थाओ और परम्पराओ को गलत बता
क्या हम हो गये है विद्वान
या बुजुर्गो के वैज्ञानिक ज्ञान का मजाक
है हमारा अज्ञान

आओ। आस्थाओ और परम्पराओ
का वैज्ञानिक आधार खोजे
और नयी पीढी को
इनसे जोडे

इनकी रक्षा के लिये लगा दे जान
बरसो पुरानी आस्थाओ और परम्पराओ को गलत बता
क्या हम हो गये है विद्वान
या बुजुर्गो के वैज्ञानिक ज्ञान का मजाक
है हमारा अज्ञान

पंकज अवधिया ‘दर्द हिन्दुस्तानी’