यूं समस्याओं से हारकर
कीमती जान न दे किसान
वरना तेरी मौत भी बन जाएगी
राजनीति का सामान।
चलो एक और बढ़ा कहकर
गिनती करने वालों की फैलेगी मुस्कान।।
न पक्ष तेरा न विपक्ष
सभी साधेंगे अपना उल्लू
और तू होगा परेशान।
यूं समस्याओं से हारकर
कीमती जान न दे किसान।
No comments:
Post a Comment