Showing posts with label Internet. Show all posts
Showing posts with label Internet. Show all posts

Thursday, March 6, 2008

क्या छत्तीसगढ मे ही एयरटेल की सर्विस ऐसी है?

मैने 999 रुपये वाला इंटरनेट प्लान लिया है। पिछले बीस दिनो से मोडम की लाइट बन्द हो जाती है और नेट कनेक्शन चला जाता है। शिकायत पर शिकायत दर्ज करा रहा हूँ। पर हर बार आखिरी दिन यह सन्देश दिया जाता है कि हमारे आदमी आपके घर तीन बार गये पर कोई मिला नही। इस बार मै लगातार फोन कर रहा हूँ और कह रहा हूँ कि कोई एक्सीक्यूटिव एयरटेल का नाम खराब कर रहा है। आज सुबह से दसो फोन लगा चुका हूँ पर हर बार होल्ड पर रख दिया जा रहा है। फिर कहते है कि एक घंटे मे हमारे अधिकारी बात करेंगे। घंटे समाप्त होने के बाद फिर एक घंटे का समय देते है। मुझे नही लगता कि एयरटेल की मूल भावना मे ग्राहको को ऐसे परेशान करना है। एक बात बता दूँ कि मै हर बार समय से पहले बिल देता हूँ। इस रवैये से त्रस्त होकर मै यही सोच रहा हूँ कि छत्तीसगढ का ही एयरटेल ऐसा है या पूरे देश मे ही ऐसा व्यवहार होता है?

यदि आपके पास और कोई सुविधा के बारे मे जानकारी हो तो बताये। एयरटेल से तो लिखित मे कुछ नही मिलता इसलिये कंस्यूमर फोरम मे जाये तो जाये कैसे?

Wednesday, January 16, 2008

किसान और इंटरनेट- गुरूवारीय अतिथि स्तंभ

आप इस रोचक विषय पर मेरे विचार पढ सकते है इस कडी पर जाकर। हर गुरूवार को माननीय जी.के. अवधिया जी के प्रयासो के कारण आप इसे पढ पाते है।

किसान और इंटरनेट
http://traditionalmedicine.agoodplace4all.com/qa2.php