Showing posts with label भारतीय. Show all posts
Showing posts with label भारतीय. Show all posts

Saturday, June 16, 2007

टी.वी. चैनल ’विश्व भूत सप्ताह’ तो नही मना रहे

‘भूतो की अदालत’, ‘भूतो का डाँस’, ‘क्या भूत होते है’,
कही भारतीय टी.वी. चैनल
’विश्व भूत सप्ताह’ तो नही मना रहे है
जो सुबह-शाम भूतो के बारे
मे बता रहे है

भूतो पर कुछ सहमत तो
कुछ असहमत है
चलो उन समस्याओ को पहले हल कर ले
जिस पर सब एकमत है

क्यो आम लोगो को और उलझा रहे है
कही भारतीय टी.वी. चैनल
’विश्व भूत सप्ताह’ तो नही मना रहे है
जो सुबह-शाम भूतो के बारे
मे बता रहे है

सबका अपना भूत है
पर चिंता करो कल की
भूत से भी कुछ सबक लो
और बाट जोह सुनहरे पल की

यही तो हमारे बुजुर्ग जाने कब से समझा रहे है
कही भारतीय टी.वी. चैनल
’विश्व भूत सप्ताह’ तो नही मना रहे है
जो सुबह-शाम भूतो के बारे
मे बता रहे है

पंकज अवधिया ‘दर्द हिन्दुस्तानी’