हरी धरती पर लाल चादर सी
भगवान की बुढिया विचर रही है
इस बात से अंजान कि मौत
हर पल इंतजार कर रही है
करोडो के इस देश मे मर्दानगी की दवाओ का
अब भी बोलबाला है
इस इंसानी भूख के लिये
फिर इनका तेल निकलने वाला है
इनकी अकाल मौत आँखो मे आँसू भर रही है
हरी धरती पर लाल चादर सी
भगवान की बुढिया विचर रही है
इस बात से अंजान कि मौत
हर पल इंतजार कर रही है
प्रकृति मे ये है क्योकि इनका
होना जरुरी है
मर्दानगी के तो बहुत से उपाय है
फिर क्या मजबूरी है
हमारे ऐसे ही लालचो से
प्रकृति अब चन्डी का रूप धर रही है
हरी धरती पर लाल चादर सी
भगवान की बुढिया विचर रही है
इस बात से अंजान कि मौत
हर पल इंतजार कर रही है
पंकज अवधिया ‘दर्द हिन्दुस्तानी’
‘भगवान की बुढिया’ एक विशेष प्रकार के मखमली मकोडे का नाम है जो कि मानसूनी वर्षा के दौरान जमीन से निकलते है। प्रतिवर्ष करोडो की संख्या मे इसे एकत्र कर कामोत्तेजक दवाओ का निर्माण किया जाता है। इसके कारण ये तेजी से खतम हो रहे है और इनके संरक्षण की जरुरत है। विस्तार के लिये यह लेख पढे
http://ecoport.org/ep?SearchType=reference&ReferenceID=557441
No comments:
Post a Comment