Tuesday, February 17, 2009

साहसी मनटोरा, आतंकवादियो के लिये आतंक की रानी

भारत मे विज्ञान कथाओ का टोटा है। ऐसी विज्ञान कथाए जो मजे मजे मे ही विज्ञान सीखा दे, बता दे। साहसी मनटोरा छत्तीसगढ के सुदूर भाग की एक आम सी दिखने वाली लडकी है जो गाँव और आस-पास के जंगलो से सीखी सीधी सरल बातो से दुनिया भर की समस्याए सुलझाने निकली है। चाहे आतकवादियो के कब्जे से गाँव को निकालना हो या आस्ट्रेलिया के जंगलो मे लगी आग को बुझाना हो, दुनिया भर मे मनटोरा को बुलाया जाता है। मनटोरा जिसे प्यार से उसके साथी “नोनी (Nonee)” पुकारते है, भारतीय विज्ञान कथामाला “Brave Mantora” की मुख्य नायिका है।

कथाओ के सारांश मै एक नये ब्लाग के माध्यम से प्रस्तुत कर रहा हूँ। शीघ्र ही इस कथामाला को आप बाजार मे पुस्तक के रुप मे देख पायेंगे। इस कथामाला की एक कथा “Brave Mantora, a terror queen for terrorists.” के विषय मे जानने के लिये इस कडी मे पधारे।

http://indiansciencefiction.blogspot.com/2009/02/brave-mantora-terror-queen-for.html