हिन्दी ब्लाग जगत की वे बेहतरीन रचनाएँ जिन्होने मुझे प्रभावित किया-13
- पंकज अवधिया
अटलाँटिक के उस पार : पहली बार अमेरिका
मार्च 19, 2008 को स्वप्नदर्शी जी के ब्लाग “स्वप्नदर्शी” के माध्यम से की गयी यह प्रस्तुति उनके संघर्ष और अथक परिश्रम की कहानी, उनकी अपनी जुबानी, कहती है। भारत मे संघर्ष कर रहे युवा शोधार्थीयो को इससे प्रेरणा मिल सकती है।
इस प्रस्तुति मे वे लिखती है-
“उत्तर-प्रदेश और बिहार के हायर-एजुकेशन कमीशन के इंटरव्यू के लिये भी पटना, इलाहाबाद की खाक छानी. उसके बाद और कई जगह इंटरव्यू दिये, और जिस तरह के वाहियात सवालो से सामना हुआ, उससे मन घ्रिणा से भर गया. एक भूतपूर्व कुलपति ने तो यहाँ तक कहा कि औरतो को रोजगार देने के मतलब एक पूरे परिवार की जीवीका पर लात मारने जैसा है, क्योंकि महिला घर नही चलाती. उसे नौकरी से सिर्फ जेब खर्च मिलता है. यारी दोस्ती मे एक सीनीयर वैग्यानिक ने यहा तक कहा कि महिलाओ को अगर वो खाते-पीते परिवार की है तो नौकरी नही करनी चाहिये। सिर्फ ऐसी ही हालात मे नौकरी करनी चाहिये, जब वो विधवा हो, भाई न हो और मा-बहन् का बोझ सर पर हो।
कुछ सलाह और चेतावनी ये भी मिली कि अमेरिका/युरोप गयी अविवाहित लड्कियो की शादी के बाज़ार मे कीमत कम हो जाती है, जबकि लडको की कीमत मे भारी इज़ाफा होता है। खैर ये सारी सलाहे मुझे पढे-लिखे लोगों से मिली, देश के कर्णधारो से, और उन लोगों से जो हमारी पीढी के एकादमिक भविष्य गढने का दम रखते है। “
http://swapandarshi.blogspot.com/2008/03/blog-post_19.html
भूमिका: हिन्दी ब्लाग परिवार मे शामिल होने के बाद मैने अनगिनत चिठ्ठे पढे और इनमे प्रकाशित विचारो/लेखो/निबन्धो/कहानियो ने मेरे जीवन को बहुत प्रभावित किया। यह मेरा कर्तव्य है कि मै फिर इन खूबसूरत मोतियो को आपके सामने प्रस्तुत करुँ ताकि आप हिन्दी ब्लागरो के अविस्मरणीय योगदान को एक बार फिर से जान सके।
Friday, July 24, 2009
Thursday, July 23, 2009
हिन्दी ब्लाग जगत की वे बेहतरीन रचनाएँ जिन्होने मुझे प्रभावित किया-12
हिन्दी ब्लाग जगत की वे बेहतरीन रचनाएँ जिन्होने मुझे प्रभावित किया-12
- पंकज अवधिया
26 दिसम्बर की वो सुबह
26 दिसम्बर, 2007 को ममता श्रीवास्तव जी के ब्लाग “ममता टीवी” के माध्यम से की गयी यह प्रस्तुति रोंगटे खडे कर देती है। ममता जी और उनका परिवार अंदमान मे आये भूकम्प और सुनामी के चश्मदीद गवाहो मे शामिल है।
इस प्रस्तुति मे वे लिखती है-
“हम लोग बात कर ही रहे थे कि तभी अचानक दूर से बड़ी ही तेजी से पानी आता दिखाई दिया तब हम लोगों कोें सामने थी जहाँ पानी ही पानी दिख रहा था। और उस पानी मे हमारे पतिदेव ने बिना रोके गाड़ी चलाई और जो १०० मीटर की दूरी सेकेंड्स मे पूरी होती थी उसे पार करने मे लग रहा था कि रास्ता ख़त्म ही नही हो रहा है। माने हमारी गाड़ी कछुए की रफ़्तार से चल रही थी । वो तो भगवान ने बचाया वरना अगर कहीं गाड़ी पानी मे रूक जाती तब तो .... ।“
http://mamtatv.blogspot.com/2007/12/2.html
भूमिका: हिन्दी ब्लाग परिवार मे शामिल होने के बाद मैने अनगिनत चिठ्ठे पढे और इनमे प्रकाशित विचारो/लेखो/निबन्धो/कहानियो ने मेरे जीवन को बहुत प्रभावित किया। यह मेरा कर्तव्य है कि मै फिर इन खूबसूरत मोतियो को आपके सामने प्रस्तुत करुँ ताकि आप हिन्दी ब्लागरो के अविस्मरणीय योगदान को एक बार फिर से जान सके।
- पंकज अवधिया
26 दिसम्बर की वो सुबह
26 दिसम्बर, 2007 को ममता श्रीवास्तव जी के ब्लाग “ममता टीवी” के माध्यम से की गयी यह प्रस्तुति रोंगटे खडे कर देती है। ममता जी और उनका परिवार अंदमान मे आये भूकम्प और सुनामी के चश्मदीद गवाहो मे शामिल है।
इस प्रस्तुति मे वे लिखती है-
“हम लोग बात कर ही रहे थे कि तभी अचानक दूर से बड़ी ही तेजी से पानी आता दिखाई दिया तब हम लोगों कोें सामने थी जहाँ पानी ही पानी दिख रहा था। और उस पानी मे हमारे पतिदेव ने बिना रोके गाड़ी चलाई और जो १०० मीटर की दूरी सेकेंड्स मे पूरी होती थी उसे पार करने मे लग रहा था कि रास्ता ख़त्म ही नही हो रहा है। माने हमारी गाड़ी कछुए की रफ़्तार से चल रही थी । वो तो भगवान ने बचाया वरना अगर कहीं गाड़ी पानी मे रूक जाती तब तो .... ।“
http://mamtatv.blogspot.com/2007/12/2.html
भूमिका: हिन्दी ब्लाग परिवार मे शामिल होने के बाद मैने अनगिनत चिठ्ठे पढे और इनमे प्रकाशित विचारो/लेखो/निबन्धो/कहानियो ने मेरे जीवन को बहुत प्रभावित किया। यह मेरा कर्तव्य है कि मै फिर इन खूबसूरत मोतियो को आपके सामने प्रस्तुत करुँ ताकि आप हिन्दी ब्लागरो के अविस्मरणीय योगदान को एक बार फिर से जान सके।
Labels:
Down Memory Lane,
Hindi Blogging,
mamtatv,
Memorable Blogs
Wednesday, July 22, 2009
हिन्दी ब्लाग जगत की वे बेहतरीन रचनाएँ जिन्होने मुझे प्रभावित किया-11
हिन्दी ब्लाग जगत की वे बेहतरीन रचनाएँ जिन्होने मुझे प्रभावित किया-11
- पंकज अवधिया
कुमाँऊनी होली : अलग रंग, अलग ढंग
मार्च 13, 2008 को माननीय काकेश जी ने अपने ब्लाग “काकेश की कतरने” के माध्यम से कुमाँऊनी होली के अलग-अलग रंगो की बेहतरीन प्रस्तुति दी थी। उनकी यह प्रस्तुति एक धारावाहिक के रुप मे है। एक बार पढना शुरु करो तो रुकने का मन ही नही होता है। होली पर इतना रोचक लेख मैने शायद ही कभी पढा हो।
इस प्रस्तुति मे वे लिखते है-
"इसमें मूलत: पुरुष भाग लेते हैं लेकिन आजकल महिलायें भी इसमें शामिल होती हैं. यह होली रात में शुरु होती है और अक्सर सुबह दो-तीन बजे तक चलती रहती है.होली का राग धमार से आह्वान कर पहली होली राग श्याम कल्याण में गाई जाती है. समापन राग भैरवी पर होता है. बीच में समयानुसार अलग-अलग रागों में होलियां गाई जाती हैं. सभी तरह के राग और ताल इन होलियों में प्रयोग किये जाते हैं. जैसे राग काफी, जंगला, खम्माज, साहना,जैजैवंती, झिंझोटी, भैरवी में क्रमश: जैसे जैसे थकान बढ़ती है, गाये जाते हैं. भीम पलासी, कलावती, हमीर राग भी चलता है.दादरा,कहरवा ताल सभी में होलियां गायी जाती हैं.होली को लोकप्रिय बनाने के भी प्रयास हुए.इसे लोकप्रिय बनाने के लिए जानकारों ने होली की धमार और चांचर ताल में परिवर्तन किया. सो, 14 मात्रा की धमार और चांचर तालें 16 मात्रा की हो गईं. रागों के अंग या चलन में भी थोड़ा-सा परिवर्तन किया गया. इससे होली गायन की एक नई शैली विकसित हुई और वह सहज आम जन की हो गई."
http://kakesh.com/2008/kumaoni-holi/
http://kakesh.com/2008/kumaoni-holi-part-2/
http://kakesh.com/2008/kumaoni-holi-3/
http://kakesh.com/2008/classical-holi-of-kumaon/
भूमिका: हिन्दी ब्लाग परिवार मे शामिल होने के बाद मैने अनगिनत चिठ्ठे पढे और इनमे प्रकाशित विचारो/लेखो/निबन्धो/कहानियो ने मेरे जीवन को बहुत प्रभावित किया। यह मेरा कर्तव्य है कि मै फिर इन खूबसूरत मोतियो को आपके सामने प्रस्तुत करुँ ताकि आप हिन्दी ब्लागरो के अविस्मरणीय योगदान को एक बार फिर से जान सके।
- पंकज अवधिया
कुमाँऊनी होली : अलग रंग, अलग ढंग
मार्च 13, 2008 को माननीय काकेश जी ने अपने ब्लाग “काकेश की कतरने” के माध्यम से कुमाँऊनी होली के अलग-अलग रंगो की बेहतरीन प्रस्तुति दी थी। उनकी यह प्रस्तुति एक धारावाहिक के रुप मे है। एक बार पढना शुरु करो तो रुकने का मन ही नही होता है। होली पर इतना रोचक लेख मैने शायद ही कभी पढा हो।
इस प्रस्तुति मे वे लिखते है-
"इसमें मूलत: पुरुष भाग लेते हैं लेकिन आजकल महिलायें भी इसमें शामिल होती हैं. यह होली रात में शुरु होती है और अक्सर सुबह दो-तीन बजे तक चलती रहती है.होली का राग धमार से आह्वान कर पहली होली राग श्याम कल्याण में गाई जाती है. समापन राग भैरवी पर होता है. बीच में समयानुसार अलग-अलग रागों में होलियां गाई जाती हैं. सभी तरह के राग और ताल इन होलियों में प्रयोग किये जाते हैं. जैसे राग काफी, जंगला, खम्माज, साहना,जैजैवंती, झिंझोटी, भैरवी में क्रमश: जैसे जैसे थकान बढ़ती है, गाये जाते हैं. भीम पलासी, कलावती, हमीर राग भी चलता है.दादरा,कहरवा ताल सभी में होलियां गायी जाती हैं.होली को लोकप्रिय बनाने के भी प्रयास हुए.इसे लोकप्रिय बनाने के लिए जानकारों ने होली की धमार और चांचर ताल में परिवर्तन किया. सो, 14 मात्रा की धमार और चांचर तालें 16 मात्रा की हो गईं. रागों के अंग या चलन में भी थोड़ा-सा परिवर्तन किया गया. इससे होली गायन की एक नई शैली विकसित हुई और वह सहज आम जन की हो गई."
http://kakesh.com/2008/kumaoni-holi/
http://kakesh.com/2008/kumaoni-holi-part-2/
http://kakesh.com/2008/kumaoni-holi-3/
http://kakesh.com/2008/classical-holi-of-kumaon/
भूमिका: हिन्दी ब्लाग परिवार मे शामिल होने के बाद मैने अनगिनत चिठ्ठे पढे और इनमे प्रकाशित विचारो/लेखो/निबन्धो/कहानियो ने मेरे जीवन को बहुत प्रभावित किया। यह मेरा कर्तव्य है कि मै फिर इन खूबसूरत मोतियो को आपके सामने प्रस्तुत करुँ ताकि आप हिन्दी ब्लागरो के अविस्मरणीय योगदान को एक बार फिर से जान सके।
Labels:
Down Memory Lane,
festivals,
Hindi Blogging,
Kakesh,
Memorable Blogs
Thursday, July 16, 2009
हिन्दी ब्लाग जगत की वे बेहतरीन रचनाएँ जिन्होने मुझे प्रभावित किया-10
हिन्दी ब्लाग जगत की वे बेहतरीन रचनाएँ जिन्होने मुझे प्रभावित किया-10
- पंकज अवधिया
ओ पहाड, मेरे पहाड
नवम्बर 12, 2008 को घुघूती बासूती जी के ब्लाग “घुघूती बासूती” के माध्यम से प्रस्तुत की गयी यह कविता वास्तव मे उनके मन से उद्दाम वेग से निकली अभिव्यक्ति है। जो पहाडो मे जन्मा हो, वो भला पहाडो से दूर कैसे रह सकता है।
इस प्रस्तुति मे वे लिखती है-
ओ पहाड़, मेरे पहाड़,
बुला ले वापिस पहाड़
मन व्याकुल है पाने को
तेरी ठंडी बयार ।
स्वस्थ पवन का जोर जहाँ
घुघुती का मार्मिक गीत जहाँ
काफल पाक्यो त्यूल नईं चाख्यो
की होती गूँज जहाँ ।
हर पक्षी कितना अपना है
हर पेड़ जहाँ पर अपना है
कभी शान्त तो कभी चट्टानें
बहा लाने वाली तेरी नदियाँ ।
http://ghughutibasuti.blogspot.com/2008/11/blog-post_12.html
भूमिका: हिन्दी ब्लाग परिवार मे शामिल होने के बाद मैने अनगिनत चिठ्ठे पढे और इनमे प्रकाशित विचारो/लेखो/निबन्धो/कहानियो ने मेरे जीवन को बहुत प्रभावित किया। यह मेरा कर्तव्य है कि मै फिर इन खूबसूरत मोतियो को आपके सामने प्रस्तुत करुँ ताकि आप हिन्दी ब्लागरो के अविस्मरणीय योगदान को एक बार फिर से जान सके।
- पंकज अवधिया
ओ पहाड, मेरे पहाड
नवम्बर 12, 2008 को घुघूती बासूती जी के ब्लाग “घुघूती बासूती” के माध्यम से प्रस्तुत की गयी यह कविता वास्तव मे उनके मन से उद्दाम वेग से निकली अभिव्यक्ति है। जो पहाडो मे जन्मा हो, वो भला पहाडो से दूर कैसे रह सकता है।
इस प्रस्तुति मे वे लिखती है-
ओ पहाड़, मेरे पहाड़,
बुला ले वापिस पहाड़
मन व्याकुल है पाने को
तेरी ठंडी बयार ।
स्वस्थ पवन का जोर जहाँ
घुघुती का मार्मिक गीत जहाँ
काफल पाक्यो त्यूल नईं चाख्यो
की होती गूँज जहाँ ।
हर पक्षी कितना अपना है
हर पेड़ जहाँ पर अपना है
कभी शान्त तो कभी चट्टानें
बहा लाने वाली तेरी नदियाँ ।
http://ghughutibasuti.blogspot.com/2008/11/blog-post_12.html
भूमिका: हिन्दी ब्लाग परिवार मे शामिल होने के बाद मैने अनगिनत चिठ्ठे पढे और इनमे प्रकाशित विचारो/लेखो/निबन्धो/कहानियो ने मेरे जीवन को बहुत प्रभावित किया। यह मेरा कर्तव्य है कि मै फिर इन खूबसूरत मोतियो को आपके सामने प्रस्तुत करुँ ताकि आप हिन्दी ब्लागरो के अविस्मरणीय योगदान को एक बार फिर से जान सके।
Wednesday, July 15, 2009
हिन्दी ब्लाग जगत की वे बेहतरीन रचनाएँ जिन्होने मुझे प्रभावित किया-9
हिन्दी ब्लाग जगत की वे बेहतरीन रचनाएँ जिन्होने मुझे प्रभावित किया-9
- पंकज अवधिया
अरुण फूसगढी की कहानी
मई 3, 2008 को माननीय अजीत वडनेकर जी के ब्लाग “शब्दो के सफर” के माध्यम से “बकलमखुद” नामक प्रस्तुति मे माननीय अरुण अरोरा जी ने अपनी जीवन गाथा हम सबके सामने रखी जो एक धारावाहिक के रुप मे थी। इस जीवन गाथा से मैने उनके अथक संघर्ष को जाना। इस प्रस्तुति ने मुझे हौसला दिया कि किसी भी कठिन परिस्थिति मे हाथ-पैर ढीले कर बैठने से कुछ नही होगा। आज भी जब मै अवसादग्रस्त होता हूँ तो इस जीवन गाथा का आश्रय लेता हूँ।
इस प्रस्तुति मे वे लिखते है-
“तो बात रामपुर की हो रही थी सुंदर शहर ,और शहर वाले भी बहुत सुंदर दिल के. दुनिया मे भले ही रामपुरी चाकू मशहूर हो,पर रामपुर के लोग दिल मे उतर जाते है. यहा छह साल रहा इन छह सालो मे लगा मेरा घर यही है.इतना प्यार की समेटा ना जाये. जौली टी वी रामपुर मे मै एक ट्रेनी की तरह लगा था और जब छॊडी तब मै प्रबंधकों की गिनती मे आ चुका था. मालिको से प्यार मिला घर के बडे की तरह. जब मै वहां काम करता था तो दूसरो की तरह मै भी उन्हे कभी कभी गालियो से नवाजा करता था. दिन मे हम १२ से १६ घंटे काम करते थे ,लेकिन मै आज सोचता हूं ,आज मै जो कुछ हूं उन्ही की वजह से हूं. उन्होने काम करने की इतनी आदत डाल दी है कि मै छुट्टी वाले दिन भी घर मे नही रुक सकता.”
http://shabdavali.blogspot.com/2008/05/40.html
भूमिका: हिन्दी ब्लाग परिवार मे शामिल होने के बाद मैने अनगिनत चिठ्ठे पढे और इनमे प्रकाशित विचारो/लेखो/निबन्धो/कहानियो ने मेरे जीवन को बहुत प्रभावित किया। यह मेरा कर्तव्य है कि मै फिर इन खूबसूरत मोतियो को आपके सामने प्रस्तुत करुँ ताकि आप हिन्दी ब्लागरो के अविस्मरणीय योगदान को एक बार फिर से जान सके।
- पंकज अवधिया
अरुण फूसगढी की कहानी
मई 3, 2008 को माननीय अजीत वडनेकर जी के ब्लाग “शब्दो के सफर” के माध्यम से “बकलमखुद” नामक प्रस्तुति मे माननीय अरुण अरोरा जी ने अपनी जीवन गाथा हम सबके सामने रखी जो एक धारावाहिक के रुप मे थी। इस जीवन गाथा से मैने उनके अथक संघर्ष को जाना। इस प्रस्तुति ने मुझे हौसला दिया कि किसी भी कठिन परिस्थिति मे हाथ-पैर ढीले कर बैठने से कुछ नही होगा। आज भी जब मै अवसादग्रस्त होता हूँ तो इस जीवन गाथा का आश्रय लेता हूँ।
इस प्रस्तुति मे वे लिखते है-
“तो बात रामपुर की हो रही थी सुंदर शहर ,और शहर वाले भी बहुत सुंदर दिल के. दुनिया मे भले ही रामपुरी चाकू मशहूर हो,पर रामपुर के लोग दिल मे उतर जाते है. यहा छह साल रहा इन छह सालो मे लगा मेरा घर यही है.इतना प्यार की समेटा ना जाये. जौली टी वी रामपुर मे मै एक ट्रेनी की तरह लगा था और जब छॊडी तब मै प्रबंधकों की गिनती मे आ चुका था. मालिको से प्यार मिला घर के बडे की तरह. जब मै वहां काम करता था तो दूसरो की तरह मै भी उन्हे कभी कभी गालियो से नवाजा करता था. दिन मे हम १२ से १६ घंटे काम करते थे ,लेकिन मै आज सोचता हूं ,आज मै जो कुछ हूं उन्ही की वजह से हूं. उन्होने काम करने की इतनी आदत डाल दी है कि मै छुट्टी वाले दिन भी घर मे नही रुक सकता.”
http://shabdavali.blogspot.com/2008/05/40.html
भूमिका: हिन्दी ब्लाग परिवार मे शामिल होने के बाद मैने अनगिनत चिठ्ठे पढे और इनमे प्रकाशित विचारो/लेखो/निबन्धो/कहानियो ने मेरे जीवन को बहुत प्रभावित किया। यह मेरा कर्तव्य है कि मै फिर इन खूबसूरत मोतियो को आपके सामने प्रस्तुत करुँ ताकि आप हिन्दी ब्लागरो के अविस्मरणीय योगदान को एक बार फिर से जान सके।
Labels:
Arun Arora,
Down Memory Lane,
Hindi Blogging,
Memorable Blogs
हिन्दी ब्लाग जगत की वे बेहतरीन रचनाएँ जिन्होने मुझे प्रभावित किया-8
हिन्दी ब्लाग जगत की वे बेहतरीन रचनाएँ जिन्होने मुझे प्रभावित किया-8
- पंकज अवधिया
बाबूजी का मकान और मकान मे उनका फ्रेम
2 जनवरी, 2009 को माननीय रवीश कुमार जी के ब्लाग “कस्बा” मे माध्यम से की गयी यह प्रस्तुति मन को भारी कर देती है। एक पुत्र का कविता के माध्यम से अपने पिता को इस दर्द भरे अन्दाज मे याद करना, मैने शायद ही कही ऐसी बेहतरीन प्रस्तुति देखी होगी।
इस प्रस्तुति मे वे लिखते है-
“सिर्फ एक तस्वीर बन जायेंगे
एक ही कमीज़ में नज़र आयेंगे
वही चश्मा अब दिखेगा बार बार
सिर्फ सीध में ही देखते मिलेंगे
देखा तो लगा नहीं कि यही हैं
बाबूजी”
“दफ़्तर की इतनी गहमागहमी में भी अकेला हो जाता हूं। लगता है कि बाबूजी आ जाते तो सारी अधूरी बातें कह देता। एक बार छू लेता। अब कुछ भी हासिल नहीं लगता। पहले लगता था। इसलिए लगता था कि बाबूजी को बताता था। अब न इनाम में दिलचस्पी है न पदनाम में। लगता है कि दिन भर ढूंढता ही रह जाऊं बाबूजी को।“
http://naisadak.blogspot.com/2009/01/blog-post_02.html
भूमिका: हिन्दी ब्लाग परिवार मे शामिल होने के बाद मैने अनगिनत चिठ्ठे पढे और इनमे प्रकाशित विचारो/लेखो/निबन्धो/कहानियो ने मेरे जीवन को बहुत प्रभावित किया। यह मेरा कर्तव्य है कि मै फिर इन खूबसूरत मोतियो को आपके सामने प्रस्तुत करुँ ताकि आप हिन्दी ब्लागरो के अविस्मरणीय योगदान को एक बार फिर से जान सके।
- पंकज अवधिया
बाबूजी का मकान और मकान मे उनका फ्रेम
2 जनवरी, 2009 को माननीय रवीश कुमार जी के ब्लाग “कस्बा” मे माध्यम से की गयी यह प्रस्तुति मन को भारी कर देती है। एक पुत्र का कविता के माध्यम से अपने पिता को इस दर्द भरे अन्दाज मे याद करना, मैने शायद ही कही ऐसी बेहतरीन प्रस्तुति देखी होगी।
इस प्रस्तुति मे वे लिखते है-
“सिर्फ एक तस्वीर बन जायेंगे
एक ही कमीज़ में नज़र आयेंगे
वही चश्मा अब दिखेगा बार बार
सिर्फ सीध में ही देखते मिलेंगे
देखा तो लगा नहीं कि यही हैं
बाबूजी”
“दफ़्तर की इतनी गहमागहमी में भी अकेला हो जाता हूं। लगता है कि बाबूजी आ जाते तो सारी अधूरी बातें कह देता। एक बार छू लेता। अब कुछ भी हासिल नहीं लगता। पहले लगता था। इसलिए लगता था कि बाबूजी को बताता था। अब न इनाम में दिलचस्पी है न पदनाम में। लगता है कि दिन भर ढूंढता ही रह जाऊं बाबूजी को।“
http://naisadak.blogspot.com/2009/01/blog-post_02.html
भूमिका: हिन्दी ब्लाग परिवार मे शामिल होने के बाद मैने अनगिनत चिठ्ठे पढे और इनमे प्रकाशित विचारो/लेखो/निबन्धो/कहानियो ने मेरे जीवन को बहुत प्रभावित किया। यह मेरा कर्तव्य है कि मै फिर इन खूबसूरत मोतियो को आपके सामने प्रस्तुत करुँ ताकि आप हिन्दी ब्लागरो के अविस्मरणीय योगदान को एक बार फिर से जान सके।
Tuesday, July 14, 2009
हिन्दी ब्लाग जगत की वे बेहतरीन रचनाएँ जिन्होने मुझे प्रभावित किया-7
हिन्दी ब्लाग जगत की वे बेहतरीन रचनाएँ जिन्होने मुझे प्रभावित किया-7
- पंकज अवधिया
जो सुकूं गाँव के मकान में है
21 सितम्बर, 2007 को माननीय नीरज गोस्वामी जी के ब्लाग “नीरज” के माध्यम से की गयी इस प्रस्तुति मे सहजता भी है और गहरायी भी। नीरज जी को मै लगातार पढता रहा हूँ। उनकी सभी बेहतरीन रचनाओ मे से एक को चुनना बडा ही मुश्किल काम है।
इस प्रस्तुति मे वे लिखते है-
वो ना महलों की ऊंची शान में है
जो सुकूं गांव के मकान में है
लूटा उसने ही सारी फसलों को
हमने समझा जिसे मचान में है
http://ngoswami.blogspot.com/2007/09/blog-post_21.html
भूमिका: हिन्दी ब्लाग परिवार मे शामिल होने के बाद मैने अनगिनत चिठ्ठे पढे और इनमे प्रकाशित विचारो/लेखो/निबन्धो/कहानियो ने मेरे जीवन को बहुत प्रभावित किया। यह मेरा कर्तव्य है कि मै फिर इन खूबसूरत मोतियो को आपके सामने प्रस्तुत करुँ ताकि आप हिन्दी ब्लागरो के अविस्मरणीय योगदान को एक बार फिर से जान सके।
- पंकज अवधिया
जो सुकूं गाँव के मकान में है
21 सितम्बर, 2007 को माननीय नीरज गोस्वामी जी के ब्लाग “नीरज” के माध्यम से की गयी इस प्रस्तुति मे सहजता भी है और गहरायी भी। नीरज जी को मै लगातार पढता रहा हूँ। उनकी सभी बेहतरीन रचनाओ मे से एक को चुनना बडा ही मुश्किल काम है।
इस प्रस्तुति मे वे लिखते है-
वो ना महलों की ऊंची शान में है
जो सुकूं गांव के मकान में है
लूटा उसने ही सारी फसलों को
हमने समझा जिसे मचान में है
http://ngoswami.blogspot.com/2007/09/blog-post_21.html
भूमिका: हिन्दी ब्लाग परिवार मे शामिल होने के बाद मैने अनगिनत चिठ्ठे पढे और इनमे प्रकाशित विचारो/लेखो/निबन्धो/कहानियो ने मेरे जीवन को बहुत प्रभावित किया। यह मेरा कर्तव्य है कि मै फिर इन खूबसूरत मोतियो को आपके सामने प्रस्तुत करुँ ताकि आप हिन्दी ब्लागरो के अविस्मरणीय योगदान को एक बार फिर से जान सके।
Sunday, July 12, 2009
हिन्दी ब्लाग जगत की वे बेहतरीन रचनाएँ जिन्होने मुझे प्रभावित किया-6
हिन्दी ब्लाग जगत की वे बेहतरीन रचनाएँ जिन्होने मुझे प्रभावित किया-6
- पंकज अवधिया
उफनती कोसी को देख शिवनाथ की यादे: संस्मरण
11 सितम्बर, 2008 को माननीय संजीव तिवारी जी के ब्लाग “आरम्भ” की इस प्रस्तुति मे शिवनाथ नदी की बाढ का बडे ही रोचक ढंग से वर्णन किया गया है। बाढ, इसमे फँसे जीव-जंतुओ की दशा, गाँव वालो का एका, सेना के जवानो का जबरदस्त साहस, स्वयम लेखक की हिम्मत- बाढ की विभीषिका का ऐसा वर्णन मैने पहले कभी नही पढा। संजीव जी लिखते है-
“हमारे साथ चले रहे एक सैनिक नें हमें बतलाया कि कल ऐसा ही एक छोटा चींटी का टीला बचाव दल के नाव से टकरा गया था जिससे करोडों चींटिंयां नाव में आ गई थी, सैनिकों की सहनशक्ति व बहादुरी के कारण नाव डूबते डूबते बची थी उस नाव में सवार पांचों सैनिकों को चीटियों नें जगह जगह काटा है उनका शरीर सूज गया है जिनका कैम्प में इलाज चल रहा है । उसने बतलाया था कि चीटिंयों के बहते ढेर से टकराने के कारण ढेर तुकडों में बंट गया और एक हिस्सा उछलकर नाव में सैनिकों के उपर ही गिरा था, सैनिकों नें अपने आप को संयत रखते हुए शरीर में हलचल नहीं होने दिया जिसके कारण चीटिंया नाव में एक जगह इकत्र हो गई बाद में फावडे से उन्हें पानी में फेंका गया।“
http://aarambha.blogspot.com/2008/09/blog-post.html
भूमिका: हिन्दी ब्लाग परिवार मे शामिल होने के बाद मैने अनगिनत चिठ्ठे पढे और इनमे प्रकाशित विचारो/लेखो/निबन्धो/कहानियो ने मेरे जीवन को बहुत प्रभावित किया। यह मेरा कर्तव्य है कि मै फिर इन खूबसूरत मोतियो को आपके सामने प्रस्तुत करुँ ताकि आप हिन्दी ब्लागरो के अविस्मरणीय योगदान को एक बार फिर से जान सके।
- पंकज अवधिया
उफनती कोसी को देख शिवनाथ की यादे: संस्मरण
11 सितम्बर, 2008 को माननीय संजीव तिवारी जी के ब्लाग “आरम्भ” की इस प्रस्तुति मे शिवनाथ नदी की बाढ का बडे ही रोचक ढंग से वर्णन किया गया है। बाढ, इसमे फँसे जीव-जंतुओ की दशा, गाँव वालो का एका, सेना के जवानो का जबरदस्त साहस, स्वयम लेखक की हिम्मत- बाढ की विभीषिका का ऐसा वर्णन मैने पहले कभी नही पढा। संजीव जी लिखते है-
“हमारे साथ चले रहे एक सैनिक नें हमें बतलाया कि कल ऐसा ही एक छोटा चींटी का टीला बचाव दल के नाव से टकरा गया था जिससे करोडों चींटिंयां नाव में आ गई थी, सैनिकों की सहनशक्ति व बहादुरी के कारण नाव डूबते डूबते बची थी उस नाव में सवार पांचों सैनिकों को चीटियों नें जगह जगह काटा है उनका शरीर सूज गया है जिनका कैम्प में इलाज चल रहा है । उसने बतलाया था कि चीटिंयों के बहते ढेर से टकराने के कारण ढेर तुकडों में बंट गया और एक हिस्सा उछलकर नाव में सैनिकों के उपर ही गिरा था, सैनिकों नें अपने आप को संयत रखते हुए शरीर में हलचल नहीं होने दिया जिसके कारण चीटिंया नाव में एक जगह इकत्र हो गई बाद में फावडे से उन्हें पानी में फेंका गया।“
http://aarambha.blogspot.com/2008/09/blog-post.html
भूमिका: हिन्दी ब्लाग परिवार मे शामिल होने के बाद मैने अनगिनत चिठ्ठे पढे और इनमे प्रकाशित विचारो/लेखो/निबन्धो/कहानियो ने मेरे जीवन को बहुत प्रभावित किया। यह मेरा कर्तव्य है कि मै फिर इन खूबसूरत मोतियो को आपके सामने प्रस्तुत करुँ ताकि आप हिन्दी ब्लागरो के अविस्मरणीय योगदान को एक बार फिर से जान सके।
Saturday, July 11, 2009
हिन्दी ब्लाग जगत की वे बेहतरीन रचनाएँ जिन्होने मुझे प्रभावित किया-5
हिन्दी ब्लाग जगत की वे बेहतरीन रचनाएँ जिन्होने मुझे प्रभावित किया-5
- पंकज अवधिया
कजरारी आँखे
14 अक्टूबर, 2007 को दुबई की ब्लागर मीनाक्षी जी के ब्लाग “प्रेम ही सत्य है” के माध्यम से की गयी यह प्रस्तुति कम शब्दो मे सब कुछ कह जाती है। इस प्रस्तुति के साथ संलग्न चित्र ने सोने मे सुहागा का काम किया है।
इस प्रस्तुति मे वे लिखती है-
बहुत कुछ कह जाती है कजरारी आँखे
काले बुरके से झाँकती सपनीली आँखे
कभी रेगिस्तान की वीरानगी सी छाती
कभी उन आँखो मे गहरी खामोशी होती
http://meenakshi-meenu.blogspot.com/2007/10/blog-post_14.html
भूमिका: हिन्दी ब्लाग परिवार मे शामिल होने के बाद मैने अनगिनत चिठ्ठे पढे और इनमे प्रकाशित विचारो/लेखो/निबन्धो/कहानियो ने मेरे जीवन को बहुत प्रभावित किया। यह मेरा कर्तव्य है कि मै फिर इन खूबसूरत मोतियो को आपके सामने प्रस्तुत करुँ ताकि आप हिन्दी ब्लागरो के अविस्मरणीय योगदान को एक बार फिर से जान सके।
- पंकज अवधिया
कजरारी आँखे
14 अक्टूबर, 2007 को दुबई की ब्लागर मीनाक्षी जी के ब्लाग “प्रेम ही सत्य है” के माध्यम से की गयी यह प्रस्तुति कम शब्दो मे सब कुछ कह जाती है। इस प्रस्तुति के साथ संलग्न चित्र ने सोने मे सुहागा का काम किया है।
इस प्रस्तुति मे वे लिखती है-
बहुत कुछ कह जाती है कजरारी आँखे
काले बुरके से झाँकती सपनीली आँखे
कभी रेगिस्तान की वीरानगी सी छाती
कभी उन आँखो मे गहरी खामोशी होती
http://meenakshi-meenu.blogspot.com/2007/10/blog-post_14.html
भूमिका: हिन्दी ब्लाग परिवार मे शामिल होने के बाद मैने अनगिनत चिठ्ठे पढे और इनमे प्रकाशित विचारो/लेखो/निबन्धो/कहानियो ने मेरे जीवन को बहुत प्रभावित किया। यह मेरा कर्तव्य है कि मै फिर इन खूबसूरत मोतियो को आपके सामने प्रस्तुत करुँ ताकि आप हिन्दी ब्लागरो के अविस्मरणीय योगदान को एक बार फिर से जान सके।
हिन्दी ब्लाग जगत की वे बेहतरीन रचनाएँ जिन्होने मुझे प्रभावित किया-4
हिन्दी ब्लाग जगत की वे बेहतरीन रचनाएँ जिन्होने मुझे प्रभावित किया-4
- पंकज अवधिया
क्या आप मस्तिष्क की चोटों पर वेब साइट बनाने में भागीदारी करेंगे?
19 मार्च, 2007 को माननीय ज्ञानदत्त पांडेय जी के मानसिक हलचल ब्लाग की यह प्रस्तुति एक भारी मानसिक पीडा झेल रहे पिता की प्रस्तुति है जो सक्षम होने के बाद भी अपने पुत्र के लिये ज्यादा कुछ नही कर पा रहा है। ज्ञान जी ऊपर से जितने खुश दिखे पर भीतर से वे शांत नही है। पूरा हिन्दी ब्लाग परिवार सदा ही उनके साथ है। इसी ब्लाग परिवार के साथ इस प्रस्तुति के माध्यम से वे अपना दर्द बाँटते है और सहयोग की अपील करते है।
इस प्रस्तुति मे वे लिखते है-
“मैं ब्रेन-इन्जरी के एक भीषण मामले का सीधा गवाह रहा हूं. मेरा परिवार उस दुर्घटना की त्रासदी सन २००० से झेलता आ रहा है.”
“बहुत समय से मस्तिष्क की चोटों के मामलों पर इन्टर्नेट पर सामग्री उपलब्ध कराने का विचार मेरे मन में है. सिर में चोट लगने को भारत में वह गंभीरता नहीं दी जाती जो दी जानी चाहिये. कई मामलों में तो इसे पागलपन और ओझाई का मामला भी मान लिया जाता है. चिकित्सा क्षेत्र में भी सही सलाह नहीं मिलती. निमहन्स (National Institute of Mental Health and Neurosciences, Bangalore) में एक केस में तो मैने पाया था कि बिहार के एक सज्जन बहुत समय तक तो आंख का इलाज करा रहे थे और नेत्र-चिकित्सक ने यह सलाह ही नहीं दी कि मामला ब्रेन इन्जरी का हो सकता है. जब वे निमहन्स पंहुचे थे तो केस काफी बिगड़ चुका था...”
http://halchal.gyandutt.com/2007/03/blog-post_19.html
भूमिका: हिन्दी ब्लाग परिवार मे शामिल होने के बाद मैने अनगिनत चिठ्ठे पढे और इनमे प्रकाशित विचारो/लेखो/निबन्धो/कहानियो ने मेरे जीवन को बहुत प्रभावित किया। यह मेरा कर्तव्य है कि मै फिर इन खूबसूरत मोतियो को आपके सामने प्रस्तुत करुँ ताकि आप हिन्दी ब्लागरो के अविस्मरणीय योगदान को एक बार फिर से जान सके।
- पंकज अवधिया
क्या आप मस्तिष्क की चोटों पर वेब साइट बनाने में भागीदारी करेंगे?
19 मार्च, 2007 को माननीय ज्ञानदत्त पांडेय जी के मानसिक हलचल ब्लाग की यह प्रस्तुति एक भारी मानसिक पीडा झेल रहे पिता की प्रस्तुति है जो सक्षम होने के बाद भी अपने पुत्र के लिये ज्यादा कुछ नही कर पा रहा है। ज्ञान जी ऊपर से जितने खुश दिखे पर भीतर से वे शांत नही है। पूरा हिन्दी ब्लाग परिवार सदा ही उनके साथ है। इसी ब्लाग परिवार के साथ इस प्रस्तुति के माध्यम से वे अपना दर्द बाँटते है और सहयोग की अपील करते है।
इस प्रस्तुति मे वे लिखते है-
“मैं ब्रेन-इन्जरी के एक भीषण मामले का सीधा गवाह रहा हूं. मेरा परिवार उस दुर्घटना की त्रासदी सन २००० से झेलता आ रहा है.”
“बहुत समय से मस्तिष्क की चोटों के मामलों पर इन्टर्नेट पर सामग्री उपलब्ध कराने का विचार मेरे मन में है. सिर में चोट लगने को भारत में वह गंभीरता नहीं दी जाती जो दी जानी चाहिये. कई मामलों में तो इसे पागलपन और ओझाई का मामला भी मान लिया जाता है. चिकित्सा क्षेत्र में भी सही सलाह नहीं मिलती. निमहन्स (National Institute of Mental Health and Neurosciences, Bangalore) में एक केस में तो मैने पाया था कि बिहार के एक सज्जन बहुत समय तक तो आंख का इलाज करा रहे थे और नेत्र-चिकित्सक ने यह सलाह ही नहीं दी कि मामला ब्रेन इन्जरी का हो सकता है. जब वे निमहन्स पंहुचे थे तो केस काफी बिगड़ चुका था...”
http://halchal.gyandutt.com/2007/03/blog-post_19.html
भूमिका: हिन्दी ब्लाग परिवार मे शामिल होने के बाद मैने अनगिनत चिठ्ठे पढे और इनमे प्रकाशित विचारो/लेखो/निबन्धो/कहानियो ने मेरे जीवन को बहुत प्रभावित किया। यह मेरा कर्तव्य है कि मै फिर इन खूबसूरत मोतियो को आपके सामने प्रस्तुत करुँ ताकि आप हिन्दी ब्लागरो के अविस्मरणीय योगदान को एक बार फिर से जान सके।
Friday, July 10, 2009
हिन्दी ब्लाग जगत की वे बेहतरीन रचनाएँ जिन्होने मुझे प्रभावित किया-3
हिन्दी ब्लाग जगत की वे बेहतरीन रचनाएँ जिन्होने मुझे प्रभावित किया-3
- पंकज अवधिया
दम बनी रहे, घर चूता है तो चूने दो
13 जनवरी, 2008 को हिन्दिनी ब्लाग पर माननीय अनूप शुक्ल जी यानि फुरसतिया जी की यह प्रस्तुति पूरे हिन्दी ब्लाग परिवार को शोकाकुल कर गयी। पूरा ब्लाग परिवार उनके साथ खडा हो गया। आज इतने महिनो के बाद भी जब मै इस प्रस्तुति को पढता हूँ तो रो पडता हूँ। सबको ऐसा प्रेम करने वाले भाई और ऐसा परिवार मिले। अनूप जी लिखते है-
“भाई जब बचपन में घर से गये थे तो उसका अंदेशा मुझे हो गया था। मैं साथ-साथ भागता चला गया था और सारे रास्ते पिटते रहने के बावजूद अपने भाई को वापस लेकर लौटा था।
इस बार ऐसा हुआ कि भाई दुनिया से चला गया बिना किसी सूचना के। हमें मौका भी न मिला कि हम पीछा करते हुये उसको पकड़कर वापस ले आते। सिर्फ़ समय के हाथ पिट रहे हैं। समय शायद को पता है कि हमारे पीटने के लिये उठने वाले किसी भी हाथ को तोड़ देने वाला भाई चला गया है।
हम पिट रहे हैं लेकिन हमें अपने भाई की आवाज साफ़ सुनाई दे रही है - दम बनी रहे , घर चूता है तो चूने दो।“
http://hindini.com/fursatiya/?p=384
भूमिका: हिन्दी ब्लाग परिवार मे शामिल होने के बाद मैने अनगिनत चिठ्ठे पढे और इनमे प्रकाशित विचारो/लेखो/निबन्धो/कहानियो ने मेरे जीवन को बहुत प्रभावित किया। यह मेरा कर्तव्य है कि मै फिर इन खूबसूरत मोतियो को आपके सामने प्रस्तुत करुँ ताकि आप हिन्दी ब्लागरो के अविस्मरणीय योगदान को एक बार फिर से जान सके।
- पंकज अवधिया
दम बनी रहे, घर चूता है तो चूने दो
13 जनवरी, 2008 को हिन्दिनी ब्लाग पर माननीय अनूप शुक्ल जी यानि फुरसतिया जी की यह प्रस्तुति पूरे हिन्दी ब्लाग परिवार को शोकाकुल कर गयी। पूरा ब्लाग परिवार उनके साथ खडा हो गया। आज इतने महिनो के बाद भी जब मै इस प्रस्तुति को पढता हूँ तो रो पडता हूँ। सबको ऐसा प्रेम करने वाले भाई और ऐसा परिवार मिले। अनूप जी लिखते है-
“भाई जब बचपन में घर से गये थे तो उसका अंदेशा मुझे हो गया था। मैं साथ-साथ भागता चला गया था और सारे रास्ते पिटते रहने के बावजूद अपने भाई को वापस लेकर लौटा था।
इस बार ऐसा हुआ कि भाई दुनिया से चला गया बिना किसी सूचना के। हमें मौका भी न मिला कि हम पीछा करते हुये उसको पकड़कर वापस ले आते। सिर्फ़ समय के हाथ पिट रहे हैं। समय शायद को पता है कि हमारे पीटने के लिये उठने वाले किसी भी हाथ को तोड़ देने वाला भाई चला गया है।
हम पिट रहे हैं लेकिन हमें अपने भाई की आवाज साफ़ सुनाई दे रही है - दम बनी रहे , घर चूता है तो चूने दो।“
http://hindini.com/fursatiya/?p=384
भूमिका: हिन्दी ब्लाग परिवार मे शामिल होने के बाद मैने अनगिनत चिठ्ठे पढे और इनमे प्रकाशित विचारो/लेखो/निबन्धो/कहानियो ने मेरे जीवन को बहुत प्रभावित किया। यह मेरा कर्तव्य है कि मै फिर इन खूबसूरत मोतियो को आपके सामने प्रस्तुत करुँ ताकि आप हिन्दी ब्लागरो के अविस्मरणीय योगदान को एक बार फिर से जान सके।
Labels:
Down Memory Lane,
Hindi Blogging,
Memorable Blogs
हिन्दी ब्लाग जगत की वे बेहतरीन रचनाएँ जिन्होने मुझे प्रभावित किया-2
हिन्दी ब्लाग जगत की वे बेहतरीन रचनाएँ जिन्होने मुझे प्रभावित किया-2
- पंकज अवधिया
आज तुमने फिर बहुत सुन्दर लिखा है!!
24 सितम्बर, 2007 को माननीय समीर लाल जी के उडन तश्तरी नामक ब्लाग पर की गयी यह प्रस्तुति आँखो को नम कर देती है, विशेषकर इस प्रस्तुति का वह भाग जिसमे उन्होने कनाडा से लौटते अपने पिताजी के विषय मे भरे मन से लिखा है। परदेस मे बसे व्यथित ह्र्दय की यह अभिव्यक्ति कभी भी नही भुलायी जा सकती है।
“अभी कुछ घंटे पहले ही उन्हें हवाई जहाज पर बैठा कर लौटे हैं. घर तो जैसे पूरा खाली खाली लग रहा है. दादा जी के जाने से तीनों चिड़िया भी उदास है, जो शाम को उनको अपनी चीं चीं से हैरान कर डालती थीं, आज वो भी चीं चीं नहीं कर रहीं. पत्नी चुपचाप अनमनी सी बैठी टीवी देख रही है, जैसे अब उसके पास कोई काम करने को ही नहीं बचा. “
http://udantashtari.blogspot.com/2007/09/blog-post_24.html
भूमिका: हिन्दी ब्लाग परिवार मे शामिल होने के बाद मैने अनगिनत चिठ्ठे पढे और इनमे प्रकाशित विचारो/लेखो/निबन्धो/कहानियो ने मेरे जीवन को बहुत प्रभावित किया। यह मेरा कर्तव्य है कि मै फिर इन खूबसूरत मोतियो को आपके सामने प्रस्तुत करुँ ताकि आप हिन्दी ब्लागरो के अविस्मरणीय योगदान को एक बार फिर से जान सके।
- पंकज अवधिया
आज तुमने फिर बहुत सुन्दर लिखा है!!
24 सितम्बर, 2007 को माननीय समीर लाल जी के उडन तश्तरी नामक ब्लाग पर की गयी यह प्रस्तुति आँखो को नम कर देती है, विशेषकर इस प्रस्तुति का वह भाग जिसमे उन्होने कनाडा से लौटते अपने पिताजी के विषय मे भरे मन से लिखा है। परदेस मे बसे व्यथित ह्र्दय की यह अभिव्यक्ति कभी भी नही भुलायी जा सकती है।
“अभी कुछ घंटे पहले ही उन्हें हवाई जहाज पर बैठा कर लौटे हैं. घर तो जैसे पूरा खाली खाली लग रहा है. दादा जी के जाने से तीनों चिड़िया भी उदास है, जो शाम को उनको अपनी चीं चीं से हैरान कर डालती थीं, आज वो भी चीं चीं नहीं कर रहीं. पत्नी चुपचाप अनमनी सी बैठी टीवी देख रही है, जैसे अब उसके पास कोई काम करने को ही नहीं बचा. “
http://udantashtari.blogspot.com/2007/09/blog-post_24.html
भूमिका: हिन्दी ब्लाग परिवार मे शामिल होने के बाद मैने अनगिनत चिठ्ठे पढे और इनमे प्रकाशित विचारो/लेखो/निबन्धो/कहानियो ने मेरे जीवन को बहुत प्रभावित किया। यह मेरा कर्तव्य है कि मै फिर इन खूबसूरत मोतियो को आपके सामने प्रस्तुत करुँ ताकि आप हिन्दी ब्लागरो के अविस्मरणीय योगदान को एक बार फिर से जान सके।
Labels:
Down Memory Lane,
Hindi Blogging,
India,
Memorable Blogs
Thursday, July 9, 2009
हिन्दी ब्लाग जगत की वे बेहतरीन रचनाएँ जिन्होने मुझे प्रभावित किया-1
हिन्दी ब्लाग जगत की वे बेहतरीन रचनाएँ जिन्होने मुझे प्रभावित किया-1
- पंकज अवधिया
स्वर्ग, जहाँ आदमी बसता है
17 जुलाई, 2007 को आदरणीय रवि रतलामी के रचनाकार ब्लाग के माध्यम से मैने श्री सोमेश शेखर चन्द्र जी की यह रचना पढी। एक बार पढना शुरु किया तो रुकते ही नही बना। काश, मै भी इस जीवन मे इस ढंग से लिख पाता। आप इस कडी पर जाकर इस यात्रा वृत्तांत को पढ सकते है।
http://rachanakar.blogspot.com/2007/07/blog-post_16.html
भूमिका: हिन्दी ब्लाग परिवार मे शामिल होने के बाद मैने अनगिनत चिठ्ठे पढे और इनमे प्रकाशित विचारो/लेखो/निबन्धो/कहानियो ने मेरे जीवन को बहुत प्रभावित किया। यह मेरा कर्तव्य है कि मै फिर इन खूबसूरत मोतियो को आपके सामने प्रस्तुत करुँ ताकि आप हिन्दी ब्लागरो के अविस्मरणीय योगदान को एक बार फिर से जान सके।
- पंकज अवधिया
स्वर्ग, जहाँ आदमी बसता है
17 जुलाई, 2007 को आदरणीय रवि रतलामी के रचनाकार ब्लाग के माध्यम से मैने श्री सोमेश शेखर चन्द्र जी की यह रचना पढी। एक बार पढना शुरु किया तो रुकते ही नही बना। काश, मै भी इस जीवन मे इस ढंग से लिख पाता। आप इस कडी पर जाकर इस यात्रा वृत्तांत को पढ सकते है।
http://rachanakar.blogspot.com/2007/07/blog-post_16.html
भूमिका: हिन्दी ब्लाग परिवार मे शामिल होने के बाद मैने अनगिनत चिठ्ठे पढे और इनमे प्रकाशित विचारो/लेखो/निबन्धो/कहानियो ने मेरे जीवन को बहुत प्रभावित किया। यह मेरा कर्तव्य है कि मै फिर इन खूबसूरत मोतियो को आपके सामने प्रस्तुत करुँ ताकि आप हिन्दी ब्लागरो के अविस्मरणीय योगदान को एक बार फिर से जान सके।
Labels:
Down Memory Lane,
Hindi Blogging,
India,
Memorable Blogs
और कितनी बार मुझे आई.सी.यू. मे भेजा जायेगा?????
और कितनी बार मुझे आई.सी.यू. मे भेजा जायेगा????? -पंकज अवधिया
जुलाई का महिना आया नही कि फिर इस वेबसाइट मे अमेरिका मे इसी माह आयोजित एक कार्यशाला के आमंत्रित अतिथियो मे मेरा नाम दिखने लगा। पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था। वेबसाइट पर नाम तो दिखा पर आखिर तक निमंत्रण पत्र नही आया। कार्यशाला के समाप्त होने के बाद कनाडा से एक वैज्ञानिक का फोन आया कि हम तो आपसे मिलने ही इस कार्यशाला मे गये थे पर आप तो आये ही नही। फिर बाद मे ऐसी ही और शिकायते आयी। इस बार भी नाम वेबसाइट मे दिख रहा है और निमंत्रण पत्र का अता-पता नही है।
पिछले साल मेरठ से एक प्रोफेसर का फोन आया कि आपको फलाँ तारीख को मेरठ आना है और शोध-व्याख्यान देना है। तारीख अगले हफ्ते की थी। इतनी अल्प अवधि मे जाना सम्भव नही था। मैने उनसे कहा कि मै तो नही आ पाऊँगा तो वे बिफर पडे और बोले कि आप आ रहे है, ऐसा हमने फंडिंग के लिये जो प्रस्ताव भेजा था, उसमे उल्लेख किया था। अब आप नही आयेंगे तो हमारी बडी फजीहत होगी। मैने कहा कि एक बार मुझसे पूछ तो लेना था। उनका कोई जवाब नही आया। बाद मे पता चला कि मेरे नाम से बडी संख्या मे वनौषधीयो की खेती कर रहे किसानो को बुला लिया गया था। जब उन्होने शोर मचाया तो कह दिया कि मै आई.सी.यू. मे हूँ और खून की उल्टियाँ हो रही है।
पश्चिम बंगाल के मोहनपुर मे आयोजित एक विज्ञान सम्मेलन मे यह प्रचारित किया गया कि मै दिन भर का व्याख्यान दूंगा। मुझे इसकी खबर भुवनेश्वर से एक वैज्ञानिक प्रतिभागी से मिली। मुझे इस सम्मेलन के बारे मे पता ही नही था। मैने वहाँ का फोन घुमाया और कहा कि पंकज अवधिया आयेंगे क्या? तो उधर से आवाज आयी, बिल्कुल आयेंगे। दिन भर रहेंगे। जैसे ही मैने कहा कि मै पंकज अवधिया ही बोल रहा हूँ तो फोन काट दिया गया। सम्मेलन के कुछ घंटो पहले फिर फोन आया कि आप आमन्त्रित है। निश्चित ही मुझे फिर आई.सी.यू. मे भेज दिया गया होगा।
तो अब जब भी आप सुने कि मै आई.सी.यू. मे हूँ तो समझियेगा कि मै सकुशल हूँ। :)
जुलाई का महिना आया नही कि फिर इस वेबसाइट मे अमेरिका मे इसी माह आयोजित एक कार्यशाला के आमंत्रित अतिथियो मे मेरा नाम दिखने लगा। पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था। वेबसाइट पर नाम तो दिखा पर आखिर तक निमंत्रण पत्र नही आया। कार्यशाला के समाप्त होने के बाद कनाडा से एक वैज्ञानिक का फोन आया कि हम तो आपसे मिलने ही इस कार्यशाला मे गये थे पर आप तो आये ही नही। फिर बाद मे ऐसी ही और शिकायते आयी। इस बार भी नाम वेबसाइट मे दिख रहा है और निमंत्रण पत्र का अता-पता नही है।
पिछले साल मेरठ से एक प्रोफेसर का फोन आया कि आपको फलाँ तारीख को मेरठ आना है और शोध-व्याख्यान देना है। तारीख अगले हफ्ते की थी। इतनी अल्प अवधि मे जाना सम्भव नही था। मैने उनसे कहा कि मै तो नही आ पाऊँगा तो वे बिफर पडे और बोले कि आप आ रहे है, ऐसा हमने फंडिंग के लिये जो प्रस्ताव भेजा था, उसमे उल्लेख किया था। अब आप नही आयेंगे तो हमारी बडी फजीहत होगी। मैने कहा कि एक बार मुझसे पूछ तो लेना था। उनका कोई जवाब नही आया। बाद मे पता चला कि मेरे नाम से बडी संख्या मे वनौषधीयो की खेती कर रहे किसानो को बुला लिया गया था। जब उन्होने शोर मचाया तो कह दिया कि मै आई.सी.यू. मे हूँ और खून की उल्टियाँ हो रही है।
पश्चिम बंगाल के मोहनपुर मे आयोजित एक विज्ञान सम्मेलन मे यह प्रचारित किया गया कि मै दिन भर का व्याख्यान दूंगा। मुझे इसकी खबर भुवनेश्वर से एक वैज्ञानिक प्रतिभागी से मिली। मुझे इस सम्मेलन के बारे मे पता ही नही था। मैने वहाँ का फोन घुमाया और कहा कि पंकज अवधिया आयेंगे क्या? तो उधर से आवाज आयी, बिल्कुल आयेंगे। दिन भर रहेंगे। जैसे ही मैने कहा कि मै पंकज अवधिया ही बोल रहा हूँ तो फोन काट दिया गया। सम्मेलन के कुछ घंटो पहले फिर फोन आया कि आप आमन्त्रित है। निश्चित ही मुझे फिर आई.सी.यू. मे भेज दिया गया होगा।
तो अब जब भी आप सुने कि मै आई.सी.यू. मे हूँ तो समझियेगा कि मै सकुशल हूँ। :)
Monday, June 29, 2009
हमने तो लिखा था पर यह तो सुनायी भी दे रहा है---
हमने तो लिखा था पर यह तो सुनायी भी दे रहा है---
- पंकज अवधिया
बडे दिनो बाद Goggle Knol मे जाना हुआ है। अपने लिखे पहले Knol मे गये तो वहाँ पोंगे का निशान दिखा। क्लिक किया तो कोई महाश्य Knol को पढकर सुनाने लगे। इस तकनीक से मै अभिभूत हूँ। यह किसने किया? उसमे तो किसी नाम का जिक्र नही दिखता है? अभी तो ये महाश्य अंग्रेजी मे बोलते है, क्या ये हिन्दी मे भी ऐसे ही बोल सकते है? यदि ऐसा हुआ तो मै उन लोगो तक अपनी बात सरलता से पहुँचा पाऊँगा जो पढ नही सकते है पर सुनकर अच्छी तरह समझ सकते है। ये रहा Knol का लिंक। इसमे सुनने वाले पोंगे पर क्लिक करे।
http://knol.google.com/k/pankaj-oudhia/emergency-herbs-used-by-the-traditional/3nerdtj3s9l79/2#
- पंकज अवधिया
बडे दिनो बाद Goggle Knol मे जाना हुआ है। अपने लिखे पहले Knol मे गये तो वहाँ पोंगे का निशान दिखा। क्लिक किया तो कोई महाश्य Knol को पढकर सुनाने लगे। इस तकनीक से मै अभिभूत हूँ। यह किसने किया? उसमे तो किसी नाम का जिक्र नही दिखता है? अभी तो ये महाश्य अंग्रेजी मे बोलते है, क्या ये हिन्दी मे भी ऐसे ही बोल सकते है? यदि ऐसा हुआ तो मै उन लोगो तक अपनी बात सरलता से पहुँचा पाऊँगा जो पढ नही सकते है पर सुनकर अच्छी तरह समझ सकते है। ये रहा Knol का लिंक। इसमे सुनने वाले पोंगे पर क्लिक करे।
http://knol.google.com/k/pankaj-oudhia/emergency-herbs-used-by-the-traditional/3nerdtj3s9l79/2#
दादी माँ के अनगिनत नुस्खे
दादी माँ के नुस्खे पीढीयो से हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करते आये है। मै पिछले कई वर्षो से इन नुस्खो के दस्तावेजीकरण का प्रयास कर रहा हूँ। प्रत्येक नुस्खे को एक शोध आलेख के रुप मे प्रकाशित करने की योजना है। एक ही नुस्खे के बारे मे देश के अलग-अलग कोनो मे अलग-अलग जानकारियाँ है। इन जानकारियो को एक स्थान पर उपलब्ध कराने का प्रयास सीजीबीडी डेटाबेस के माध्यम से किया जा रहा है। दादी माँ के नुस्खे अनगिनत है। सिरदर्द का ही उदाहरण ले। केवल सिरदर्द के लिये बीस हजार से अधिक नुस्खे है। मै केवल 200 नुस्खो को ही आलेख की शक्ल दे पाया हूँ। शहरी दादियो की तुलना मे ग्रामीण दादियो के पास ज्यादा जानकारियाँ है। जल्दी ही सीजीबीडी को आन-लाइन करने की योजना है। सिरदर्द के लिये वे नुस्खे जिनके बारे मे आलेख लिखे जा चुके है, नीचे सूची के रुप मे दिये जा रहे है।
Series on Grandmother’s Remedy for different types of Headache.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 1. सिरदर्द के लिये चटनी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 2. सिरदर्द के लिये शर्बत. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 3. सिरदर्द के लिये लेप. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 4. सिरदर्द के लिये सब्जियाँ. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 5. सिरदर्द के लिये औषधीय तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 6. सिरदर्द के लिये औषधीय धान. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 7. सिरदर्द के लिये कोदो-कुटकी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 8. सिरदर्द के लिये नमक. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 9. सिरदर्द के लिये नीबू. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 10. सिरदर्द के लिये तरबूज. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 11. सिरदर्द के लिये मुलतानी मिट्टी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 12. सिरदर्द के लिये काली मिट्टी के साथ देशी वनस्पतियाँ. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 13. सिरदर्द के लिये तुलसी की माला. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 14. सिरदर्द के लिये कैथ. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 15. सिरदर्द के लिये मालिश. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 16. सिरदर्द के लिये पीपल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 17. सिरदर्द के लिये रोहिना. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 18. सिरदर्द के लिये गिन्धोल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 19. सिरदर्द के लिये बरकन्द. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 20. सिरदर्द के लिये ब्राम्ही. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 21. सिरदर्द के लिये बन तुलसी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 22. सिरदर्द के लिये अमरबेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 23. सिरदर्द के लिये गस्ती. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 24. सिरदर्द के लिये रिया. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 25. सिरदर्द के लिये बुकनी भात. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 26. सिरदर्द के लिये डोकरी हल्दी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 27. सिरदर्द के लिये सरई फुटु. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 28. सिरदर्द के लिये सेम्हरा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 29. सिरदर्द के लिये मोखला. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 30. सिरदर्द के लिये मकोय. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 31. सिरदर्द के लिये असगन्ध. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 32. सिरदर्द के लिये नीम पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 33. सिरदर्द के लिये बीजा पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 34. सिरदर्द के लिये तिनसा पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 35. सिरदर्द के लिये बर पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 36. सिरदर्द के लिये कोआ पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 37. सिरदर्द के लिये कौआ-कैनी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 38. सिरदर्द के लिये कौआ-गोडी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 39. सिरदर्द के लिये बंसपत्री. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 40. सिरदर्द के लिये छेरी-ढेंटी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 41. सिरदर्द के लिये गिन्धोल माला. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 42. सिरदर्द के लिये गोमची माला. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 43. सिरदर्द के लिये फुडहर माला. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 44. सिरदर्द के लिये कया. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 45. सिरदर्द के लिये करमत्ता. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 46. सिरदर्द के लिये लौकी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 47. सिरदर्द के लिये ग्वारपाठा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 48. सिरदर्द के लिये अकरकरा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 49. सिरदर्द के लिये तेलिया अर्क. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 50. सिरदर्द के लिये मछरिया. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 51. सिरदर्द के लिये मुंगेसा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 52. सिरदर्द के लिये काली मूसली. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 53. सिरदर्द के लिये जिमीकन्द. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 54. सिरदर्द के लिये केला. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 55. सिरदर्द के लिये अमली पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 56. सिरदर्द के लिये सल्फी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 57. सिरदर्द के लिये लान्दा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 58. सिरदर्द के लिये बरियारा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 59. सिरदर्द के लिये अंकोल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 60. सिरदर्द के लिये कुसुम. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 61. सिरदर्द के लिये बोहार. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 62. सिरदर्द के लिये धनबोहार फूल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 63. सिरदर्द के लिये आलचा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 64. सिरदर्द के लिये अटावन. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 65. सिरदर्द के लिये एठी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 66. सिरदर्द के लिये हर्रा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 67. सिरदर्द के लिये पाकर. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 68. सिरदर्द के लिये सलिहा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 69. सिरदर्द के लिये बच. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 70. सिरदर्द के लिये भँवरी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 71. सिरदर्द के लिये चूहका. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 72. सिरदर्द के लिये साजा फूल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 73. सिरदर्द के लिये धवई. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 74. सिरदर्द के लिये सत्यानाशी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 75. सिरदर्द के लिये छुईमुई. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 76. सिरदर्द के लिये सतावरी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 77. सिरदर्द के लिये काली मिट्टी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 78. सिरदर्द के लिये गेरु. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 79. सिरदर्द के लिये चन्दन. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 80. सिरदर्द के लिये गठुअन. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 81. सिरदर्द के लिये भेंगरा तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 82. सिरदर्द के लिये कमल तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 83. सिरदर्द के लिये आँवला तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 84. सिरदर्द के लिये दूबी पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 85. सिरदर्द के लिये हडजोड पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 86. सिरदर्द के लिये नारियल पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 87. सिरदर्द के लिये सौंफ. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 88. सिरदर्द के लिये दसमूल पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 89. सिरदर्द के लिये कहवा पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 90. सिरदर्द के लिये बकुल पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 91. सिरदर्द के लिये कैम पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 92. सिरदर्द के लिये कैम माला. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 93. सिरदर्द के लिये कैम तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 94. सिरदर्द के लिये चितावर पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 95. सिरदर्द के लिये माछीमुडी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 96. सिरदर्द के लिये साँवा भात. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 97. सिरदर्द के लिये तिनपनिया भाजी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 98. सिरदर्द के लिये डूमर. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 99. सिरदर्द के लिये डूमर-पाकर-गस्ती. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 100. सिरदर्द के लिये कोन्हडा फूल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 101. सिरदर्द के लिये चमेली फूल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 102. सिरदर्द के लिये चम्पा फूल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 103. सिरदर्द के लिये करेला फूल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 104. सिरदर्द के लिये गोन्दा फूल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 105. सिरदर्द के लिये कुथुआ. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 106. सिरदर्द के लिये पुनर्नवा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 107. सिरदर्द के लिये नागिन जडी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 108. सिरदर्द के लिये मुश्कैनी-भात. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 109. सिरदर्द के लिये बरियारा जडी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 110. सिरदर्द के लिये जाम फूल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 111. सिरदर्द के लिये चिरईजाम. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 112. सिरदर्द के लिये जाम फल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 113. सिरदर्द के लिये गर्ती आमा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 114. सिरदर्द के लिये आमा छाली. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 115. सिरदर्द के लिये काला नमक. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 116. सिरदर्द के लिये सेन्धा नमक. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 117. सिरदर्द के लिये पोई भात. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 118. सिरदर्द के लिये कोदो-हरदी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 119. सिरदर्द के लिये हरदी दूध. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 120. सिरदर्द के लिये जिल्लो भात. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 121. सिरदर्द के लिये राब. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 122. सिरदर्द के लिये जलेबी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 123. सिरदर्द के लिये गंगा अमली. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 124. सिरदर्द के लिये गुरसुकरी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 125. सिरदर्द के लिये गुलवेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 126. सिरदर्द के लिये सर्पिन जडी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 127. सिरदर्द के लिये इन्द्रजाल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 128. सिरदर्द के लिये महाजाल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 129. सिरदर्द के लिये इन्द्रजाल-महाजाल तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 130. सिरदर्द के लिये सफेद मूसली पाक. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 131. सिरदर्द के लिये नदिया पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 132. सिरदर्द के लिये नरवा पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 133. सिरदर्द के लिये सरई फूल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 134. सिरदर्द के लिये सरई पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 135. सिरदर्द के लिये कुर्रु पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 136. सिरदर्द के लिये तिनसा जडी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 137. सिरदर्द के लिये पुदीना. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 138. सिरदर्द के लिये मोथा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 139. सिरदर्द के लिये चुपरी कान्दा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 140. सिरदर्द के लिये जगमंडल कान्दा तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 141. सिरदर्द के लिये पातालकुम्हडा तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 142. सिरदर्द के लिये कौआ तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 143. सिरदर्द के लिये मुंडी तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 144. सिरदर्द के लिये कदम जडी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 145. सिरदर्द के लिये बोदल नार. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 146. सिरदर्द के लिये बोदल तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 147. सिरदर्द के लिये बोदल-बेल तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 148. सिरदर्द के लिये बेलानार जडी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 149. सिरदर्द के लिये धोट्टो. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 150. सिरदर्द के लिये धोट्टो-दशमूल तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 151. सिरदर्द के लिये दशमथ तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 152. सिरदर्द के लिये दशमथ-मोंगरा तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 153. सिरदर्द के लिये कोलिहा केकडी नार. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 154. सिरदर्द के लिये कान्दा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 155. सिरदर्द के लिये पुदीना-ब्राम्ही. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 156. सिरदर्द के लिये ग्वारपाठा-ब्राम्ही. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 157. सिरदर्द के लिये रसना जडी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 158. सिरदर्द के लिये भंडारी फूल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 159. सिरदर्द के लिये भाँवर तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 160. सिरदर्द के लिये भाँवर जडी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 161. सिरदर्द के लिये भाँवर फूल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 162. सिरदर्द के लिये भाँवर भात. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 163. सिरदर्द के लिये भाँवर-कोदो. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 164. सिरदर्द के लिये भाँवर कुटकी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 165. सिरदर्द के लिये भाँवर रागी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 166. सिरदर्द के लिये भाँवर मुश्कैनी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 167. सिरदर्द के लिये भाँवर कोलियार. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 168. सिरदर्द के लिये भाँवर-सरई फुटु. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 169. सिरदर्द के लिये भाँवर ढेकना. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 170. सिरदर्द के लिये भाँवर दसमूल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 171. सिरदर्द के लिये भाँवर भेंगरा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 172. सिरदर्द के लिये भाँवर तेलिया. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 173. सिरदर्द के लिये भाँवर बीजा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 174. सिरदर्द के लिये भाँवर कौआगोडी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 175. सिरदर्द के लिये भाँवर मजूरगोडी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 176. सिरदर्द के लिये भाँवर रामकन्द. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 177. सिरदर्द के लिये भाँवर रावणकन्द. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 178. सिरदर्द के लिये भाँवर केऊ. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 179. सिरदर्द के लिये भाँवर सेम्हर. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 180. सिरदर्द के लिये भाँवर अपराजिता. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 181. सिरदर्द के लिये भाँवर मेथी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 182. सिरदर्द के लिये भाँवर गहूँ. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 183. सिरदर्द के लिये भाँवर राहर. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 184. सिरदर्द के लिये भाँवर चितावर. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 185. सिरदर्द के लिये कुथुआ-मोथा तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 186. सिरदर्द के लिये हुलहुल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 187. सिरदर्द के लिये अनंतमूल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 188. सिरदर्द के लिये कृष्ण मूल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 189. सिरदर्द के लिये केवटी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 190. सिरदर्द के लिये केवटी ब्राम्ही तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 191. सिरदर्द के लिये केवटी नारियल तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 192. सिरदर्द के लिये केवटी असगन्ध तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 193. सिरदर्द के लिये केवटी पनीर तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 194. सिरदर्द के लिये केवटी मोदगर तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 195. सिरदर्द के लिये केवटी साजा तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 196. सिरदर्द के लिये केवटी धनबोहार तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 197. सिरदर्द के लिये केवटी बोइर तेल . CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 198. सिरदर्द के लिये केवटी खपरा तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 199. सिरदर्द के लिये केवटी केवाँच तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 200. सिरदर्द के लिये केवटी रसना तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Series on Grandmother’s Remedy for different types of Headache.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 1. सिरदर्द के लिये चटनी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 2. सिरदर्द के लिये शर्बत. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 3. सिरदर्द के लिये लेप. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 4. सिरदर्द के लिये सब्जियाँ. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 5. सिरदर्द के लिये औषधीय तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 6. सिरदर्द के लिये औषधीय धान. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 7. सिरदर्द के लिये कोदो-कुटकी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 8. सिरदर्द के लिये नमक. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 9. सिरदर्द के लिये नीबू. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 10. सिरदर्द के लिये तरबूज. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 11. सिरदर्द के लिये मुलतानी मिट्टी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 12. सिरदर्द के लिये काली मिट्टी के साथ देशी वनस्पतियाँ. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 13. सिरदर्द के लिये तुलसी की माला. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 14. सिरदर्द के लिये कैथ. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 15. सिरदर्द के लिये मालिश. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 16. सिरदर्द के लिये पीपल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 17. सिरदर्द के लिये रोहिना. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 18. सिरदर्द के लिये गिन्धोल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 19. सिरदर्द के लिये बरकन्द. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 20. सिरदर्द के लिये ब्राम्ही. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 21. सिरदर्द के लिये बन तुलसी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 22. सिरदर्द के लिये अमरबेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 23. सिरदर्द के लिये गस्ती. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 24. सिरदर्द के लिये रिया. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 25. सिरदर्द के लिये बुकनी भात. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 26. सिरदर्द के लिये डोकरी हल्दी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 27. सिरदर्द के लिये सरई फुटु. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 28. सिरदर्द के लिये सेम्हरा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 29. सिरदर्द के लिये मोखला. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 30. सिरदर्द के लिये मकोय. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 31. सिरदर्द के लिये असगन्ध. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 32. सिरदर्द के लिये नीम पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 33. सिरदर्द के लिये बीजा पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 34. सिरदर्द के लिये तिनसा पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 35. सिरदर्द के लिये बर पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 36. सिरदर्द के लिये कोआ पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 37. सिरदर्द के लिये कौआ-कैनी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 38. सिरदर्द के लिये कौआ-गोडी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 39. सिरदर्द के लिये बंसपत्री. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 40. सिरदर्द के लिये छेरी-ढेंटी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 41. सिरदर्द के लिये गिन्धोल माला. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 42. सिरदर्द के लिये गोमची माला. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 43. सिरदर्द के लिये फुडहर माला. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 44. सिरदर्द के लिये कया. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 45. सिरदर्द के लिये करमत्ता. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 46. सिरदर्द के लिये लौकी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 47. सिरदर्द के लिये ग्वारपाठा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 48. सिरदर्द के लिये अकरकरा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 49. सिरदर्द के लिये तेलिया अर्क. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 50. सिरदर्द के लिये मछरिया. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 51. सिरदर्द के लिये मुंगेसा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 52. सिरदर्द के लिये काली मूसली. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 53. सिरदर्द के लिये जिमीकन्द. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 54. सिरदर्द के लिये केला. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 55. सिरदर्द के लिये अमली पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 56. सिरदर्द के लिये सल्फी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 57. सिरदर्द के लिये लान्दा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 58. सिरदर्द के लिये बरियारा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 59. सिरदर्द के लिये अंकोल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 60. सिरदर्द के लिये कुसुम. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 61. सिरदर्द के लिये बोहार. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 62. सिरदर्द के लिये धनबोहार फूल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 63. सिरदर्द के लिये आलचा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 64. सिरदर्द के लिये अटावन. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 65. सिरदर्द के लिये एठी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 66. सिरदर्द के लिये हर्रा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 67. सिरदर्द के लिये पाकर. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 68. सिरदर्द के लिये सलिहा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 69. सिरदर्द के लिये बच. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 70. सिरदर्द के लिये भँवरी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 71. सिरदर्द के लिये चूहका. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 72. सिरदर्द के लिये साजा फूल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 73. सिरदर्द के लिये धवई. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 74. सिरदर्द के लिये सत्यानाशी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 75. सिरदर्द के लिये छुईमुई. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 76. सिरदर्द के लिये सतावरी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 77. सिरदर्द के लिये काली मिट्टी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 78. सिरदर्द के लिये गेरु. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 79. सिरदर्द के लिये चन्दन. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 80. सिरदर्द के लिये गठुअन. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 81. सिरदर्द के लिये भेंगरा तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 82. सिरदर्द के लिये कमल तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 83. सिरदर्द के लिये आँवला तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 84. सिरदर्द के लिये दूबी पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 85. सिरदर्द के लिये हडजोड पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 86. सिरदर्द के लिये नारियल पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 87. सिरदर्द के लिये सौंफ. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 88. सिरदर्द के लिये दसमूल पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 89. सिरदर्द के लिये कहवा पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 90. सिरदर्द के लिये बकुल पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 91. सिरदर्द के लिये कैम पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 92. सिरदर्द के लिये कैम माला. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 93. सिरदर्द के लिये कैम तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 94. सिरदर्द के लिये चितावर पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 95. सिरदर्द के लिये माछीमुडी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 96. सिरदर्द के लिये साँवा भात. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 97. सिरदर्द के लिये तिनपनिया भाजी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 98. सिरदर्द के लिये डूमर. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 99. सिरदर्द के लिये डूमर-पाकर-गस्ती. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 100. सिरदर्द के लिये कोन्हडा फूल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 101. सिरदर्द के लिये चमेली फूल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 102. सिरदर्द के लिये चम्पा फूल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 103. सिरदर्द के लिये करेला फूल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 104. सिरदर्द के लिये गोन्दा फूल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 105. सिरदर्द के लिये कुथुआ. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 106. सिरदर्द के लिये पुनर्नवा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 107. सिरदर्द के लिये नागिन जडी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 108. सिरदर्द के लिये मुश्कैनी-भात. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 109. सिरदर्द के लिये बरियारा जडी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 110. सिरदर्द के लिये जाम फूल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 111. सिरदर्द के लिये चिरईजाम. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 112. सिरदर्द के लिये जाम फल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 113. सिरदर्द के लिये गर्ती आमा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 114. सिरदर्द के लिये आमा छाली. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 115. सिरदर्द के लिये काला नमक. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 116. सिरदर्द के लिये सेन्धा नमक. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 117. सिरदर्द के लिये पोई भात. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 118. सिरदर्द के लिये कोदो-हरदी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 119. सिरदर्द के लिये हरदी दूध. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 120. सिरदर्द के लिये जिल्लो भात. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 121. सिरदर्द के लिये राब. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 122. सिरदर्द के लिये जलेबी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 123. सिरदर्द के लिये गंगा अमली. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 124. सिरदर्द के लिये गुरसुकरी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 125. सिरदर्द के लिये गुलवेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 126. सिरदर्द के लिये सर्पिन जडी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 127. सिरदर्द के लिये इन्द्रजाल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 128. सिरदर्द के लिये महाजाल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 129. सिरदर्द के लिये इन्द्रजाल-महाजाल तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 130. सिरदर्द के लिये सफेद मूसली पाक. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 131. सिरदर्द के लिये नदिया पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 132. सिरदर्द के लिये नरवा पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 133. सिरदर्द के लिये सरई फूल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 134. सिरदर्द के लिये सरई पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 135. सिरदर्द के लिये कुर्रु पानी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 136. सिरदर्द के लिये तिनसा जडी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 137. सिरदर्द के लिये पुदीना. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 138. सिरदर्द के लिये मोथा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 139. सिरदर्द के लिये चुपरी कान्दा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 140. सिरदर्द के लिये जगमंडल कान्दा तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 141. सिरदर्द के लिये पातालकुम्हडा तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 142. सिरदर्द के लिये कौआ तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 143. सिरदर्द के लिये मुंडी तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 144. सिरदर्द के लिये कदम जडी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 145. सिरदर्द के लिये बोदल नार. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 146. सिरदर्द के लिये बोदल तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 147. सिरदर्द के लिये बोदल-बेल तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 148. सिरदर्द के लिये बेलानार जडी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 149. सिरदर्द के लिये धोट्टो. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 150. सिरदर्द के लिये धोट्टो-दशमूल तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 151. सिरदर्द के लिये दशमथ तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 152. सिरदर्द के लिये दशमथ-मोंगरा तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 153. सिरदर्द के लिये कोलिहा केकडी नार. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 154. सिरदर्द के लिये कान्दा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 155. सिरदर्द के लिये पुदीना-ब्राम्ही. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 156. सिरदर्द के लिये ग्वारपाठा-ब्राम्ही. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 157. सिरदर्द के लिये रसना जडी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 158. सिरदर्द के लिये भंडारी फूल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 159. सिरदर्द के लिये भाँवर तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 160. सिरदर्द के लिये भाँवर जडी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 161. सिरदर्द के लिये भाँवर फूल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 162. सिरदर्द के लिये भाँवर भात. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 163. सिरदर्द के लिये भाँवर-कोदो. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 164. सिरदर्द के लिये भाँवर कुटकी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 165. सिरदर्द के लिये भाँवर रागी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 166. सिरदर्द के लिये भाँवर मुश्कैनी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 167. सिरदर्द के लिये भाँवर कोलियार. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 168. सिरदर्द के लिये भाँवर-सरई फुटु. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 169. सिरदर्द के लिये भाँवर ढेकना. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 170. सिरदर्द के लिये भाँवर दसमूल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 171. सिरदर्द के लिये भाँवर भेंगरा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 172. सिरदर्द के लिये भाँवर तेलिया. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 173. सिरदर्द के लिये भाँवर बीजा. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 174. सिरदर्द के लिये भाँवर कौआगोडी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 175. सिरदर्द के लिये भाँवर मजूरगोडी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 176. सिरदर्द के लिये भाँवर रामकन्द. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 177. सिरदर्द के लिये भाँवर रावणकन्द. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 178. सिरदर्द के लिये भाँवर केऊ. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 179. सिरदर्द के लिये भाँवर सेम्हर. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 180. सिरदर्द के लिये भाँवर अपराजिता. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 181. सिरदर्द के लिये भाँवर मेथी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 182. सिरदर्द के लिये भाँवर गहूँ. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 183. सिरदर्द के लिये भाँवर राहर. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 184. सिरदर्द के लिये भाँवर चितावर. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 185. सिरदर्द के लिये कुथुआ-मोथा तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 186. सिरदर्द के लिये हुलहुल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 187. सिरदर्द के लिये अनंतमूल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 188. सिरदर्द के लिये कृष्ण मूल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 189. सिरदर्द के लिये केवटी. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 190. सिरदर्द के लिये केवटी ब्राम्ही तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 191. सिरदर्द के लिये केवटी नारियल तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 192. सिरदर्द के लिये केवटी असगन्ध तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 193. सिरदर्द के लिये केवटी पनीर तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 194. सिरदर्द के लिये केवटी मोदगर तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 195. सिरदर्द के लिये केवटी साजा तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 196. सिरदर्द के लिये केवटी धनबोहार तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 197. सिरदर्द के लिये केवटी बोइर तेल . CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 198. सिरदर्द के लिये केवटी खपरा तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 199. सिरदर्द के लिये केवटी केवाँच तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Oudhia, P. (1991-2009). दादी माँ के नुस्खे (Grandmother’s Remedy). 200. सिरदर्द के लिये केवटी रसना तेल. CGBD (Offline Database on Chhattisgarh Biodiversity), Raipur, India.
Labels:
छत्तीसगढ,
जडी-बूटी,
जैव-विविधता,
पारम्परिक ज्ञान
Sunday, May 31, 2009
आगे से पतंग की तरह, पीछे से मछली की तरह. एक और अनोखा जीव
19 जून, 2008 को रायपुर से प्रकाशित होने वाले दैनिक छत्तीसगढ की ओर से यह चित्र मुझे भेजा गया इसके विषय मे जानने के लिये। मैने तो उन्हे जवाब भेज दिया जिसे उन्होने अपने अखबार मे प्रकाशित कर दिया।
आप यदि इस विषय मे जानते हो तो बताये।
मैने ये जानकारी भेजी।
इस कीट का वैज्ञानिक नाम एक्टीयस सेलेन है। यह व्यस्क नर का चित्र है। इसे सामान्य भाषा मे लूना मोथ या एशियन मून मोथ कहा जाता है। इसका हिन्दी नाम चन्द्र कीट भी है। इसकी इल्ली बहुत सी आर्थिक महत्व की वनस्पतियो को नुकसान पहुँचाती है। हिमाचल मे पापुलर के पेड को यह नुकसान पहुँचाती पायी गयी है। जैव-विविधता से परिपूर्ण पश्चिमी घाट मे भी इसे देखा गया है। कीटो से पारम्परिक औषधि के निर्माण और उपयोग मे जुटे पारम्परिक चिकित्सक इस कीट की विभिन्न अवस्थाओ का प्रयोग करते है।
© सर्वाधिकार सुरक्षित
चित्र का सर्वाधिकार दैनिक छत्तीसगढ के पास है।
Labels:
कीडे-मकौडे,
छत्तीसगढ,
जैव-विविधता,
ज्ञान-विज्ञान
ये कौन चित्रकार है? एक और अद्भुत जीव
13 जुलाई, 2008 को रायपुर से प्रकाशित होने वाले दैनिक छत्तीसगढ की ओर से यह चित्र मुझे भेजा गया इसके विषय मे जानने के लिये। मैने तो उन्हे जवाब भेज दिया जिसे उन्होने अपने अखबार मे प्रकाशित कर दिया।
आप यदि इस विषय मे जानते हो तो बताये।
मैने ये जानकारी भेजी।
"यह एटलस मोथ है जिसका वैज्ञानिक नाम एट्टाकस एटलस है। इसे विश्व का सबसे बडा मोथ कीट माना जाता है जिसके पंखो का पृष्ठ क्षेत्र 65 वर्ग इंच होता है। पंखो का फैलाव 10-12 इंच का होता है। भारत मे गैर-व्यवसायिक स्तर पर इसे पाला जाता है रेशम के लिये। इससे प्राप्त रेशम को फगारा रेशम कहा जाता है। इससे रेशम टूटे रेशो के रुप मे निकलता है। यह टिकाऊ होता है। ताइवान मे इसके कोकून का प्रयोग पर्स के रुप मे होता है। इसकी मादा एक विशेष प्रकार की गन्ध उत्सर्जित करती है जिसकी गन्ध से नर मीलो दूरी से खीचे चले आते है। नर तक गन्ध पहुँचे इसलिये वे ऐसी शाखाओ मे बैठती है जहाँ हवा तेज गति से बह रही होती है।"
© सर्वाधिकार सुरक्षित
Labels:
biodiversity,
Chhattisgarh,
Daily Chhattisgarh,
flora and fauna,
Insects
Saturday, May 30, 2009
यह रही उस अजीबोगरीब जीव के बारे मे जानकारी
कल की पोस्ट मे दिख रहे अजीबोगरीब जीव के बारे मे तकनीकी जानकारी यह रही
"यह बेलास्टोमेटिड नर कीट है जो कि मादा द्वारा दिये गये अंडो को अपनी पीठ पर रखे हुये है। इन अंडो की देखरेख नर ही करेगा और मादा इसमे सहयोग करेगी। चित्र मे कीट के अग्र भाग पर जो छोटे लाल मकोडे दिख रहे है वे परजीवी है, नर के लिये भी और अंडो के लिये भी। "
"यह बेलास्टोमेटिड नर कीट है जो कि मादा द्वारा दिये गये अंडो को अपनी पीठ पर रखे हुये है। इन अंडो की देखरेख नर ही करेगा और मादा इसमे सहयोग करेगी। चित्र मे कीट के अग्र भाग पर जो छोटे लाल मकोडे दिख रहे है वे परजीवी है, नर के लिये भी और अंडो के लिये भी। "
Labels:
biodiversity,
Chhattisgarh,
Insect Diversity
Friday, May 29, 2009
क्या आपने ऐसा अजीबोगरीब जीव देखा है पहले?
16 सितम्बर, 2008 को रायपुर से प्रकाशित होने वाले दैनिक छत्तीसगढ की ओर से यह चित्र मुझे भेजा गया इसके विषय मे जानने के लिये। मैने तो उन्हे जवाब भेज दिया जिसे उन्होने अपने अखबार मे प्रकाशित कर दिया। आपको जवाब बताने से पहले मै आपके विचार भी जान लूँ।
Thursday, May 21, 2009
Friday, March 6, 2009
बापू की निज वस्तुओ के बाद अब पारम्परिक धान की वापसी भी जरुरी
"इन बातो से यह स्पष्ट होता है कि विदेशो तक छत्तीसगढ का धान तो पहुँच गया पर इससे सम्बन्धित पारम्परिक ज्ञान नही पहुँचा। बडी विचित्र स्थिति है। हमारे पास ज्ञान है पर पारम्परिक धान नही और उनके पास हमारा धान है पर वे उसके चमत्कारिक उपयोग से अंजान है। यही बात मुझे शोध पत्रो के माध्यम से इस ज्ञान को प्रकाशित करने से रोकती रही है। आमतौर पर होता यह है कि पारम्परिक ज्ञान जिनके पास धान और धन है उनके पास पहुँचता है। पर इस बार हमे उल्टा करना होगा। कोहिनूर हीरे की वापसी की माँग की तरह अब छत्तीसगढ के परम्परिक चिकित्सको और किसानो को अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थानो से अपना औषधीय धान वापस माँगना होगा। ताकि इसके पारम्परिक चिकित्सकीय ज्ञान के उपयोग से न केवल यहाँ के लोग रोगमुक्त हो सके बल्कि इस ज्ञान से पूरी दुनिया को रोगमुक्त करके यहाँ के किसान पीढीयो तक धान से लाभार्जन कर सके। "
पूरा लेख यहाँ पढे
कब होगा छत्तीसगढ मे “औषधीय धान क्रांति” का सूत्रपात?
- पंकज अवधिया
पूरा लेख यहाँ पढे
कब होगा छत्तीसगढ मे “औषधीय धान क्रांति” का सूत्रपात?
- पंकज अवधिया
Tuesday, February 17, 2009
साहसी मनटोरा, आतंकवादियो के लिये आतंक की रानी
भारत मे विज्ञान कथाओ का टोटा है। ऐसी विज्ञान कथाए जो मजे मजे मे ही विज्ञान सीखा दे, बता दे। साहसी मनटोरा छत्तीसगढ के सुदूर भाग की एक आम सी दिखने वाली लडकी है जो गाँव और आस-पास के जंगलो से सीखी सीधी सरल बातो से दुनिया भर की समस्याए सुलझाने निकली है। चाहे आतकवादियो के कब्जे से गाँव को निकालना हो या आस्ट्रेलिया के जंगलो मे लगी आग को बुझाना हो, दुनिया भर मे मनटोरा को बुलाया जाता है। मनटोरा जिसे प्यार से उसके साथी “नोनी (Nonee)” पुकारते है, भारतीय विज्ञान कथामाला “Brave Mantora” की मुख्य नायिका है।
कथाओ के सारांश मै एक नये ब्लाग के माध्यम से प्रस्तुत कर रहा हूँ। शीघ्र ही इस कथामाला को आप बाजार मे पुस्तक के रुप मे देख पायेंगे। इस कथामाला की एक कथा “Brave Mantora, a terror queen for terrorists.” के विषय मे जानने के लिये इस कडी मे पधारे।
http://indiansciencefiction.blogspot.com/2009/02/brave-mantora-terror-queen-for.html
कथाओ के सारांश मै एक नये ब्लाग के माध्यम से प्रस्तुत कर रहा हूँ। शीघ्र ही इस कथामाला को आप बाजार मे पुस्तक के रुप मे देख पायेंगे। इस कथामाला की एक कथा “Brave Mantora, a terror queen for terrorists.” के विषय मे जानने के लिये इस कडी मे पधारे।
http://indiansciencefiction.blogspot.com/2009/02/brave-mantora-terror-queen-for.html
Labels:
Brave Mantora,
Chhattisgarh,
Gyan-vigyan,
Science Fiction,
Vigyan katha
Subscribe to:
Posts (Atom)