भूलन तू कहाँ है
आपस के सारे
द्वेष मिटा दे
मन के सारे
क्लेश मिटा दे
तेरे इंतजार मे खडे हम यहाँ है
भूलन तू कहाँ है
तूने भटकने वालो को
और भटकाया
शिकारियो से जंगल को
बचाया
अब भूलने को अमादा सारा जहाँ है
भूलन तू कहाँ है
पर तू कभी नेताओ के हाथ न पडना
नही तो वे सारे घोटाले भुलवा देंगे
पाँच साल बाद काला हिसाब
कोरा दिखवा देंगे
बुरे हाथो से तो अच्छा तू वहाँ है
भूलन तू कहाँ है
भूलन एक प्रकार की वनस्पति है जिसके विषय मे यह बात प्रचलित है कि उस पर पैर पडने से मनुष्य मे स्मृति लोप हो जाता है। छत्तीसगढ मे तो बच्चा-बच्चा इस बात को जानता है। यदि आप इसका वैज्ञानिक आधार जानना चाहते है तो इन शोध आलेखो को पढ सकते है।
http://www.google.co.in/search?hl=en&q=+site:www.botanical.com+bhoolan+oudhia
http://ecoport.org/ep?SearchType=earticleList&Author=oudhia&Text=bhoolan
पंकज अवधिया ‘दर्द हिन्दुस्तानी’
(c) सर्वाधिकार सुरक्षित