Tuesday, August 14, 2007

खूब मनाओ जश्न आजादी का पर

खूब मनाओ जश्न आजादी का
पर देख लो कोई छूटा तो नही है
आजादी के इतने बरसो बाद भी
कोई रूठा तो नही है

यह जश्न
हम सबका है
चाहे छोटा या बडा
तबका है

अपना मन खुशियो से भर लो पर देख लो
किसी का सपना टूटा तो नही है
खूब मनाओ जश्न आजादी का
पर देख लो कोई छूटा तो नही है

खूब फहराओ झंडे
खूब खावो मिठाई
दो मोबाइल पर
बधाई ही बधाई

पर पास की झोपडियो मे जाकर देख लो
कोई भूखा तो नही है
खूब मनाओ जश्न आजादी का
पर देख लो कोई छूटा तो नही है

इस बार एक और आजादी
पा लो
कह दो अलविदा
निज स्वार्थ को

नसीहते खूब दो पर देख लो
कन्ही अपना मन ही तो झूठा नही है
खूब मनाओ जश्न आजादी का
पर देख लो कोई छूटा तो नही है

पंकज अवधिया ‘दर्द हिन्दुस्तानी’

(c) सर्वाधिकार सुरक्षित

6 comments:

Udan Tashtari said...

आपको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें एवं बधाई.

Sanjeet Tripathi said...

सही!!

स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं पंकज साहब!!

Rachna Singh said...

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें एवं बधाई

36solutions said...

वाह भईया,

आपको स्‍वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें ।

“आरंभ” संजीव का हिन्‍दी चिट्ठा

Gyan Dutt Pandey said...

स्वतंत्रता दिवस मनाने की आपकी प्रीकण्डीशन तो कठोर है.
पर बधाई और शुभकामना ली-दी जा सकती है.
हमारे जीवन में यह शर्त पूरी हो जाये तो बड़ा सुकून मिलेगा.

Nishikant Tiwari said...

राष्ट्र भाषा की सेवा मतलब राष्ट्र की सेवा ।लिखते रहिए ।NishikantWorld