Saturday, January 19, 2013

दर्द हिन्दुस्तानी उवाच: रायपुर की चुनावी सड़कें



हमने पूछा नेता जी से 

ऐन चुनाव के समय रायपुर की सड़कें बनवाई हैं 

क्या वोट देने जाने के लिए 

नेता जी बोले 

नही, सड़के हैं बस लुभाने के लिए 

हमारे कार्यकर्ता हैं न 

आप-जैसों के वोट डलवाने के लिए 

पंकज अवधिया "दर्द हिन्दुस्तानी" 

सर्वाधिकार सुरक्षित 

No comments: