छत्तीसगढ की जैव-विविधता : शोध-सन्दर्भ - नया हिन्दी ब्लाग
जैसा कि आप जानते है छत्तीसगढ अपनी जैव-विविधता के लिये विश्व मानचित्र मे अपना विशिष्ट स्थान रखता है। नये शोधार्थियो के लिये समस्त शोध सन्दर्भ एक स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस ब्लाग को आरम्भ किया गया है। यदि आपके पास भी जानकारी है तो इसमे जोडे। अभी 15,000 से अधिक शोध सन्दर्भ इसमे शामिल किये जा चुके है।
http://cgbiodiversity.blogspot.com/
2 comments:
मैं यह जानना चाहता हूं कि इतनी ऊर्जा आप कहां से या किस वनस्पति से लाते हैं?! :-)
इसका दशमांश भी हममें आ जाये तो अपने को धन्य मानें।
बहुत ही बढ़िया काम कर रहे हैं आप।
Post a Comment