Monday, March 31, 2008
यदि मैना बिल्कुल सामने दिखे तो क्या चोर-डाकुओ से धन की हानि होती है?
http://aarambha.blogspot.com/2008/03/blog-post_31.html
Friday, March 28, 2008
एक सुन्दरी मेरे जीवन मे (भाग-दो)
http://hamarepets.blogspot.com/2008/03/blog-post_26.html
Thursday, March 27, 2008
यदि पैरो मे गति हो तो क्या कर लेंगी राहे
http://traditionalmedicine.agoodplace4all.com/post12.php
Wednesday, March 26, 2008
भूमिगत जल और उसका प्रदूषण
http://hgdp.blogspot.com/2008/03/blog-post_26.html
Monday, March 24, 2008
क्या उल्लू का कपाल आपके दुश्मन का सर्वनाश कर सकता है?
http://aarambha.blogspot.com/2008/03/blog-post_24.html
Thursday, March 20, 2008
शराब इस बार फिर तुम होली मनाना
इस बार फिर बोतल से निकलकर
आम लोगो के तन-मन मे घुस जाना
उनसे अपशब्द कहलवाना
शराब इस बार फिर तुम होली मनाना
परेशान है हर शख्स मेरे देश का
मुश्किल है उसके लिये सच कह पाना
पीकर तुम्हे वह सब कुछ है कहता
मिल जाता उसे बहाना
सबकी ही नही अपनी नजरो मे भी उसे गिराना
शराब इस बार फिर तुम होली मनाना
जानते है सब, कैसे करती हो
तुम बर्बाद
हम ही है जिनके बल पर हो
तुम आबाद
मनुष्य़ॉ से सीखे जग, अपने पैरो मे कुल्हाडी चलाना
इस बार फिर बोतल से निकलकर
आम लोगो के तन-मन मे घुस जाना
उनसे अपशब्द कहलवाना
शराब इस बार फिर तुम होली मनाना
पंकज अवधिया ‘दर्द हिन्दुस्तानी’
© सर्वाधिकार सुरक्षित
होली मे
हरे-भरे पेडो को भूले अब चलो
मन के अहंकार को जला दे होली मे
जो बुरे विचार मन को है भटकाते
उन्हे मिट्टी मे मिला दे होली मे
उनकी भी सुध ले जो नही है
खुशी मनाने मे सक्षम
जिनके घर चूल्हे न जलते
यदि एक दिन भी न हो श्रम
‘कुछ’ बचा ले और
इससे भूखो को ‘कुछ’ खिला दे होली मे
जो बुरे विचार मन को है भटकाते
उन्हे मिट्टी मे मिला दे होली मे
खूब रंग लिया खुद को
बाहर से
इस बार मन को रंग लेना
भीतर से
शायद ये पत्थर होते मन को
फिर जिला दे होली मे
जो बुरे विचार मन को है भटकाते
उन्हे मिट्टी मे मिला दे होली मे
हर बार मनाया उसने, इस बार
खुद भी मना ले
आज के दिन से शराब को अपना
दुश्मन बना ले
होश मे रहकर परिवार मे
खुशी का कमल खिला दे होली मे
जो बुरे विचार मन को है भटकाते
उन्हे मिट्टी मे मिला दे होली मे
हरे-भरे पेडो को भूले अब चलो
मन के अहंकार को जला दे होली मे
पंकज अवधिया ‘दर्द हिन्दुस्तानी’
© सर्वाधिकार सुरक्षित
एक सुन्दरी मेरे जीवन मे
http://hamarepets.blogspot.com/2008/03/blog-post_8587.html
यदि आप भी इस विषय पर अपने अनुभव बाँटना चाहते है तो ममता जी द्वारा आरम्भ किये गये इस कम्यूनिटी ब्लाग के सदस्य बने।
अपने ही देश मे क्यो दुत्कारी जा रही पारम्परिक चिकित्सा पद्धति?
पूरा लेख इस कडी पर जाकर पढे।
http://traditionalmedicine.agoodplace4all.com/post11.php
Tuesday, March 18, 2008
कही एलर्जी का कारण आपके घर मे ही तो नही है?
http://hgdp.blogspot.com/2008/03/blog-post_19.html
Sunday, March 16, 2008
अशोक वृक्ष का पत्ता सिर पर धारण करने से क्या हर कार्य मे सफलता ही मिलती है?
http://aarambha.blogspot.com/2008/03/blog-post_17.html
Thursday, March 13, 2008
क्या आप जानते है एक पेड की कीमत?
क्या आप जानते है एक पेड की कीमत?
कल देर रात रेडियोनामा मे एक लेख प्रकाशित हुआ है। आप इसे कडी पर पढ सकते है।
मेरे आस-पास बोलते रेडियो-4
Wednesday, March 12, 2008
किसान से बडा वैज्ञानिक कोई नही
http://hgdp.blogspot.com/2008/03/blog-post_12.html
Monday, March 10, 2008
क्या बारहसिंघे के सींगो से बना ताबीज पहनने से साँप नही काटता?
http://aarambha.blogspot.com/2008/03/blog-post_10.html
Thursday, March 6, 2008
क्या छत्तीसगढ मे ही एयरटेल की सर्विस ऐसी है?
मैने 999 रुपये वाला इंटरनेट प्लान लिया है। पिछले बीस दिनो से मोडम की लाइट बन्द हो जाती है और नेट कनेक्शन चला जाता है। शिकायत पर शिकायत दर्ज करा रहा हूँ। पर हर बार आखिरी दिन यह सन्देश दिया जाता है कि हमारे आदमी आपके घर तीन बार गये पर कोई मिला नही। इस बार मै लगातार फोन कर रहा हूँ और कह रहा हूँ कि कोई एक्सीक्यूटिव एयरटेल का नाम खराब कर रहा है। आज सुबह से दसो फोन लगा चुका हूँ पर हर बार होल्ड पर रख दिया जा रहा है। फिर कहते है कि एक घंटे मे हमारे अधिकारी बात करेंगे। घंटे समाप्त होने के बाद फिर एक घंटे का समय देते है। मुझे नही लगता कि एयरटेल की मूल भावना मे ग्राहको को ऐसे परेशान करना है। एक बात बता दूँ कि मै हर बार समय से पहले बिल देता हूँ। इस रवैये से त्रस्त होकर मै यही सोच रहा हूँ कि छत्तीसगढ का ही एयरटेल ऐसा है या पूरे देश मे ही ऐसा व्यवहार होता है?
यदि आपके पास और कोई सुविधा के बारे मे जानकारी हो तो बताये। एयरटेल से तो लिखित मे कुछ नही मिलता इसलिये कंस्यूमर फोरम मे जाये तो जाये कैसे?
Wednesday, March 5, 2008
पारम्परिक चिकित्सकीय ज्ञान के दस्तावेजीकरण के दौरान हो रहे विचित्र अनुभव-1
http://traditionalmedicine.agoodplace4all.com/post9.php
Tuesday, March 4, 2008
तनाव और किडनी के रोगों में उपयोगी चटनिया
http://hgdp.blogspot.com/2008/03/blog-post_05.html
Sunday, March 2, 2008
क्यो कहा जाता है कि जहरीले साँप को देखते ही रुमाल सहित सभी कपडे उस पर डाल देना चाहिये?
http://aarambha.blogspot.com/2008/03/blog-post.html