कल की पोस्ट मे दिख रहे अजीबोगरीब जीव के बारे मे तकनीकी जानकारी यह रही
"यह बेलास्टोमेटिड नर कीट है जो कि मादा द्वारा दिये गये अंडो को अपनी पीठ पर रखे हुये है। इन अंडो की देखरेख नर ही करेगा और मादा इसमे सहयोग करेगी। चित्र मे कीट के अग्र भाग पर जो छोटे लाल मकोडे दिख रहे है वे परजीवी है, नर के लिये भी और अंडो के लिये भी। "
3 comments:
धन्यवाद। जिज्ञासा शान्त हुई।
नाम तो इतना कठिन है कि जबान पर चढ़ ही नहीं रहा। हम इसे तिलचट्टे का भाई कह सकते हैं। तो यह भी तिलचट्टा ही हुआ। और इस की पीठ पर जो अंडे हैं वे कौन से एटम बम से कम हैं। कुल मिला कर हमारा अंदाज सही निकला।
बढ़िया जानकर दी. जीवन गुजर जाता, बता न पाते. :)
Post a Comment