Saturday, May 30, 2009

यह रही उस अजीबोगरीब जीव के बारे मे जानकारी

कल की पोस्ट मे दिख रहे अजीबोगरीब जीव के बारे मे तकनीकी जानकारी यह रही

"यह बेलास्टोमेटिड नर कीट है जो कि मादा द्वारा दिये गये अंडो को अपनी पीठ पर रखे हुये है। इन अंडो की देखरेख नर ही करेगा और मादा इसमे सहयोग करेगी। चित्र मे कीट के अग्र भाग पर जो छोटे लाल मकोडे दिख रहे है वे परजीवी है, नर के लिये भी और अंडो के लिये भी। "

3 comments:

Gyan Dutt Pandey said...

धन्यवाद। जिज्ञासा शान्त हुई।

दिनेशराय द्विवेदी said...

नाम तो इतना कठिन है कि जबान पर चढ़ ही नहीं रहा। हम इसे तिलचट्टे का भाई कह सकते हैं। तो यह भी तिलचट्टा ही हुआ। और इस की पीठ पर जो अंडे हैं वे कौन से एटम बम से कम हैं। कुल मिला कर हमारा अंदाज सही निकला।

Udan Tashtari said...

बढ़िया जानकर दी. जीवन गुजर जाता, बता न पाते. :)