Friday, May 29, 2009

क्या आपने ऐसा अजीबोगरीब जीव देखा है पहले?


16 सितम्बर, 2008 को रायपुर से प्रकाशित होने वाले दैनिक छत्तीसगढ की ओर से यह चित्र मुझे भेजा गया इसके विषय मे जानने के लिये। मैने तो उन्हे जवाब भेज दिया जिसे उन्होने अपने अखबार मे प्रकाशित कर दिया। आपको जवाब बताने से पहले मै आपके विचार भी जान लूँ।

5 comments:

Udan Tashtari said...

बाप रे..पहली बार देख रहे हैं.

Gyan Dutt Pandey said...

भयंकर!

दिनेशराय द्विवेदी said...

ये तो पीठ पर एटम बम लादे कोई तिलचट्टा लगता है। सही तो आप ही बता पाएंगे।

मीनाक्षी said...

ऐसे जीव देखकर सपने भी भयंकर आए....लेकिन सच में दुनिया में ऐसे ही लाखों करोड़ो भयंकर अदभुत जीव जंतु भरे पड़े है...

Anil Pusadkar said...

असली है या………………………………॥