Thursday, November 1, 2007

छत्तीसगढी-अंग्रेजी तकनीकी शब्दकोष

पिछले कुछ वर्षो से छत्तीसगढी-अंग्रेजी तकनीकी शब्दकोष के विकास मे लगा हूँ। इसका कुछ भाग अंतर जाल पर उपलब्ध है। इस दुस्साहस के लिये क्षमाप्रार्थी हूँ क्योकि परम्परा के अनुसार स्थापित भाषा विशेषज्ञ ही यह कार्य करते है फिर उन्हे बडे सम्मानो से नवाजा जाता है। यह शब्दकोष अपने आप मे अनूठा इसलिये है कि इसमे विषय पर ढेरो छायाचित्र भी उपलब्ध है। जैसे भर्री शब्द ही ले। इसका तकनीकी अर्थ अंग्रेजी मे तो उपलब्ध है ही साथ मे यदि आप कैमरे के निशान को क्लिक करेंगे तो आपको भर्री के 35 रंगीन चित्र भी दिखाई पडेंगे।

http://ecoport.org/ep?searchType=glossaryShow&glossaryId=61811&viewType=F

इसके अलावा where used वाली चाबी दबाने पर भर्री पर केन्द्रित शोध आलेख भी पढने को मिलेंगे। ऐसे ही बियारा शब्द मे आपको उसके 27 चित्र दिखेंगे।

http://ecoport.org/ep?searchType=glossaryShow&glossaryId=61410&viewType=F

दातौन शब्द मे तो ढेरो चित्र के अलावा दसो लेख पढने मिलेंगे।

http://ecoport.org/ep?searchType=glossaryShow&glossaryId=61631&viewType=F

इस शब्दकोष मे पारम्परिक व्यंजनो की जानकारी भी उपलब्ध है। जैसे आम से बनने वाले गुराम को ही ले।

http://ecoport.org/ep?searchType=glossaryShow&glossaryId=61849&viewType=F

या फिर खुरमी को देखे

http://ecoport.org/ep?searchType=glossaryShow&glossaryId=61579&viewType=F

इसमे उतेरा जैसे खेती से सम्बन्धित शब्द भी है।

http://ecoport.org/ep?searchType=glossaryShow&glossaryId=61813&viewType=F

सम्भवत: इस तरह के शब्दकोष बहुत ही कम देखने मे आते है पर ये बडे उपयोगी और रोचक होते है। मैने अब तक 2000 शब्दो के विषय मे लिखा है और आने वाले समय मे इन्हे आप इस साइट पर देख सकेंगे। आज राज्य का स्थापना दिवस है। मुझे लगा आज इस अवसर पर यह जानकारी आपसे बाँटनी चाहिये।

4 comments:

36solutions said...

पंकज भईया जय जोहार ।
आज हमर प्रदेश के स्‍थापना दिवस के बहुत बहुत बधाई ।

आप हमर मन बर बहुत ही बढिया जानकारी दे हौ एमा तो जम्‍मो खजाना हे भाई ।

धन्‍यवाद

'आरंभ' घुरवा

Udan Tashtari said...

बहुत सार्थक एवं सुन्दर प्रयास है. चित्रों के माध्यम से जितना ज्यादा सफलता से अर्थ समझाया जा सकता है वो दम शब्दोम में नहीम. पसंद आया आपका यह साधुवादी कार्य भी. मेहनत जारी रखें.

छ्गरा के स्थापना दिवस पर बहुत बहुत बधाई.

Gyan Dutt Pandey said...

बहुत सुन्दर पर बहुत मेहनत वाला प्रयास लगता है। अब लगता है कि दीपकजी आपकी मुक्त कण्ठ से प्रशंसा यूं ही नहीं कर रहे थे।

aarsee said...

आपको तो बहुत आराम से पढ़ना पड़ेगा...
अब अक्सर चहलकदमी करुँगा इस पेज पर
दीवाली की शुभकामनाओं के साथ...