वर्ष 1998 मे अंतरजाल पर भारतीय भाषाओ मे वनस्पतियो के नाम पर तैयार किये गये दस्तावेज
बहुत पहले वर्ष 1998 मे जब वर्तमान हिन्दी चिठ्ठाजगत उतना अधिक सक्रिय नही था तब मैने आस्ट्रेलिया के एक प्रोजेक्ट के लिये कुछ भारतीय वनस्पतियो के विभिन्न भाषाओ मे नाम उपलब्ध करवाये थे। उस समय कम्प्यूटर से टाइप करके दस्तावेजो को डाक से आस्ट्रेलिया भेजना पडता था फिर वहाँ इसे स्कैन करके वेबसाइट पर डाला जाता था। बडा ही धीमा कार्य था। आज सब कुछ इतना आसान हो जाने के कारण हम इसका महत्व न समझ पाये पर मुझे लगा कि आप सब को इसके विषय मे बताया जाये। नीचे कडियो मे इस प्रोजेक्ट मे मेरे योगदान की कडियाँ देख सकते है। दूसरी कडी को खोलने के बाद आराम से नीचे तक सरकाये तब मेहनत को जान पायेंगे।
http://www.plantnames.unimelb.edu.au/Sorting/Ficus.html
5 comments:
I have understood, you are silent, deep, profound and enormous worker!
आपने तो जैसे खजाने का पता दे दिया. मैं कई दिनों से इस तरह की जानकारियां खोज रहा था.
साधु साधु!!
बहुत बढ़िया!!
क्या बात है.. बहुत महत्वपूर्ण कार्य किया है.. मैंने एक कॉपी अपने लिए सेव कर ली..
thanx for nice information
Post a Comment